Friday, October 17, 2025

भारत में ट्रांसजेंडर बने 5 विदेशी: चौंकाने वाला कारण आया सामने, सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े

- Advertisement -

राजधानी दिल्ली से क्राइम की अजब-गजब खबर सामने आई है. यहां पुलिस ने 18 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 5 ऐसे हैं जिन्होंने भारत में रहने की खातिर जेंडर सर्जरी करवा ली थी और ट्रांसजेंडर बन गए. पुलिस ने बताया- इन लोगों ने ऐसा इसलिए किया ताकि, वापस इन्हें बांग्लादेश न भेज दिया जाए. ये इतने शातिर निकले कि बांग्लादेश में अपने परिजनों से संपर्क करने के लिए प्रतिबंधित IMO ऐप का यूज करते थे. इनके पास से 7 स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने बताया-0 नॉर्थ वेस्ट जिले के फॉरेनर सेल ने घेराबंदी करके अशोक विहार में 18 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है. एडिशनल डीसीपी सिकंदर सिंह के मुताबिक- अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ने की ड्राइव जारी है. इसी कड़ी में एसीपी राजीव के सुपरविजन में इंस्पेक्टर विपिन, SI श्यामबीर और टीम के बाकी सदस्यों को इस अवैध बांग्लादेशियों की मौजूदगी के बारे में पता चला. टीम ने घेराबंदी कर लगभग 100 झुग्गियों और 150 गलियों की गहन जांच की.

ऐसे खुली बांग्लादेशियों की पोल

इसी दौरान एक संदिग्ध शख्स को पकड़कर पूछताछ की. पहले तो वह गुमराह करता रहा. बाद में उसने खुद को बांग्लादेशी नागरिक मान लिया. उससे मिली जानकारी के आधार पर उसके परिवार के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया. कुल मिलाकर 3 बच्चों समेत 13 लोग अवैध रूप से बिना वैध दस्तावेज के भारत में रह रहे थे.

गिरफ्तार लोगों में 5 ट्रांसजेंडर भी

इसी कड़ी में टीम ने 5 ट्रांसजेंडरों को पकड़ा. ये लाल बत्ती और अन्य इलाकों में लोगों से पैसे मांगते पाए गए. ये सभी महिलाओं के जैसे भेष बनाए हुए थे. पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने पहचान छुपाने के लिए हार्मोनल उपचार और छोटी सर्जरी भी करवाई थी. इन सभी को फॉरेनर सेल में लाया गया. इन सभी के खिलाफ कार्रवाई जारी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news