Tuesday, August 5, 2025

दिल्ली में कोरोना के 24 घंटे में 47 नए मामले, सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ी

- Advertisement -

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देशभर से कोरोना वायरल फिर से पैर पसार रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 47 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि राहत कि बात यह है कि दो दिन से कोरोना के मामले कम होने लगे हैं और रिकवरी बढ़ी है।

वहीं, दिल्ली में कोरोना से एक 22 वर्षीय युवती की मौत हुई है। उन्हें पहले से फेफड़े की बीमारी थी। टीबी ठीक होने के बाद फेफड़े में परेशानी हुई थी।

दिल्ली में कितने एक्टिव केस हैं?
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 82 मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली में अभी 483 सक्रिय मरीज हैं और 439 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल चार मरीजों की मौत हुई है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले रविवार को 24 घंटे में कोरोना के 61 नए केस सामने आए थे। कोरोना के मरीजों में बुखार, खांसी, जुकाम, गले में खराश और सिर में दर्द जैसे लक्षण दिख रहे हैं। वहीं, गुरुग्राम में रविवार को कोविड-19 के चार केस मिले थे। चिकित्सकों ने कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। 

देश में एक्टिव मामले 4,000 के करीब पहुंचे
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले 4,000 के करीब पहुंच गए हैं। सोमवार यानी 2 जून सुबह 8 बजे तक देश में कोविड-19 के एक्टिव केस 3,961 हैं। इस साल जनवरी से अब तक देश में कोविड-19 से कुल मौतों की संख्या 32 हो गई है। वहीं, बीते रविवार से देश में कोरोना से चार मौतें हुईं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news