Monday, July 14, 2025

दिल्ली के सीलमपुर में 4 मंजिला इमारत गिरी 3 लोगों को बचाया गया 12 अब भी मलबे में फंसे

- Advertisement -

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में आज एक बड़ा हादसा हो गया. यहां करीब चार मंजिला इमारत ढह गई. इमारत के ढहने से पूरे इलाके में कोहराम मच गया. जनता मजदूर कॉलोनी में यह इमारत अवैध रूप से बनी थी, जोकि 30-35 गज में बनी था. बताया जा रहा है कि 3 लोगों को पहले ही रेस्क्यू करवा लिया गया था. अब भी करीब 12 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

चश्मदीदों के अनुसार, हादसे के समय इमारत में कई परिवार मौजूद थे. दमकल विभाग के मुताबिक, आज सुबह करीब 7 बजे के आसपास सीलमपुर इलाके में इमारत के ढहने की सूचना मिली थी. इमारत के ढहने की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया.

यह इमारत अवैध रूप से बनी थी

वहीं इस हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव के काम में लगी हुई हैं. स्थानीय लोग भी मलबा हटाने में सहायता कर रहे हैं. मलबे से लोगों को निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, इमारत के पीछे पानी का रिसाव हो रहा था. नींव कमजोर हो गई थी.

इलाका पूरी तरह से सील

फिलहाल राहत और बचाव के काम में किसी तरह की बाधा से बचने के लिए इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं पुलिस मकान के मालिक की तलाश में जुट गई है. प्रशासन की ओर से मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. बता दें कि बीते कल आजाद मार्केट इलाके में इमारत ढहने की घटना सामने आई थी. आजाद मार्केट इलाके में मेट्रो के जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर के लिए टनल निर्माण क्षेत्र में जर्जर इमारत ढह गई थी. हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news