Tuesday, January 13, 2026

दिल्ली में इस साल 13,000 महिलाएं लापता, पुरुषों की संख्या भी है चौंकाने वाली

Delhi  Missing Women : दिल्ली में लगातार लोगों को लापता होने की घटनाएं जारी हैं.  दिल्ली पुलिस के आकड़ों के मुताबिक इस साल 15 नवंबर तक कुल 21591 लोगों के लापता होने की सूचना मिली है, जिनमें से 13,072 महिलाएं और 8,519 पुरुष हैं. दिल्ली पुलिस ने यह आंकड़ा मंगलवार को जारी किया है. पुलिस का कहना है कि लापता लोगों में बड़ी संख्या महिलाओं और लड़कियों की बनी हुई है . मध्य नवंबर तक दर्ज ऐसे मामलों में 60 प्रतिशत मामले महिलाओं और लड़कियों की गुमशुदगी के हैं.

Delhi  Missing Women : एक महीने में आंकड़ों में हुई 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी   

पुलिस के आंकड़ों से पता चला है कि 15 अक्टूबर तक लापता लोगों की संख्या 19,682 थी, जिसमें एक महीने में 1,909 और मामले जुड़ गए, यानी उसमें 10 प्रतिशत की वृद्धि हो गयी. इस एक माह में और 1,155 महिलाएं एवं 754 पुरुषों की गुमशुदगी की शिकायतें आईं हैं.

339 बच्चों के लापता होने के मामले भी दर्ज

आंकड़ों के अनुसार, सबसे कम उम्र के समूह, यानी 0 से 8 वर्ष के बच्चों में, 15 नवंबर तक कुल 339 बच्चों के लापता होने के मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 136 (40 प्रतिशत) लड़कियां और 203 (60 प्रतिशत) लड़के थे. पुलिस ने इस श्रेणी के 192 बच्चों को ढूंढ निकाला, जबकि 147 अभी भी लापता हैं .

लगातार बढ़ रहे आंकड़े

15 अक्टूबर के आंकड़ों की तुलना में, जब इस आयु वर्ग के 304 बच्चे लापता हुए थे, यह संख्या 35 मामलों की वृद्धि दर्शाती है. लापता लड़कियों की संख्या 124 से बढ़कर 136 हो गई, जबकि लापता लड़कों की संख्या 180 से बढ़कर 203 हो गई. आंकड़ों से पता चला कि आठ से 12 वर्ष की आयु के बच्चों के लापता होने की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है .

जांच में जुटी पुलिस

15 नवंबर तक इस आयु वर्ग में गुमशुदगी के कुल मामलों की संख्या 422 तक पहुंच गई, जिनमें 143 लड़कियां (34 प्रतिशत) और 279 लड़के (66 प्रतिशत) शामिल थे. 27 नवंबर को अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, इनमें से 332 का पुलिस ने पता लगा लिया, जबकि 90 लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Latest news

Related news