Friday, October 18, 2024

Delhi water crisis: सुप्रीम कोर्ट सख्त, यमुना रीवर बोर्ड की आपात बैठक बुलाने के दिए निर्देश, आतिशी ने कहा-धन्यवाद

Delhi water crisis: सोमवार को दिल्ली सरकार की पानी की समस्या को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यमुना रीवर बोर्ड (यूवाईआरबी) की आपात बैठक 5 जून को की जाए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो हरियाणा से अतिरिक्त पानी के लिए दिल्ली की याचिका पर 6 जून को सुनवाई करेगी और उसने यमुना रीवर बोर्ड से बैठक की कार्यवाही तथा उठाए गए कदमों पर भी सुझाव मांगे हैं.
दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाल मांग की थी कि वो हरियाणा को निर्देश दे की वह हिमाचल प्रदेश द्वारा दिल्ली को दिए जाने वाले अतिरिक्त पानी को जारी करे ताकि दिल्ली में चल रहे जल संकट को कम किया जा सके.

Delhi water crisis: आतिशी ने कहा सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद

सुप्रीम कोर्ट ने अपर यमुना रिवर बोर्ड को 5 जून को आपात बैठक बुलाने पर दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा, “मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने दिल्ली में पानी की समस्या का संज्ञान लिया और उन्होंने इसका रचनात्मक समाधान दिया कि एक आपातकालीन बैठक बुलाई जानी चाहिए. अपर यमुना रिवर बोर्ड में दिल्ली सरकार, हिमाचल प्रदेश सरकार, हरियाणा सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार सबको मिल बैठकर समाधान निकालना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से यह साबित हो गया है कि दिल्ली में पानी की कमी सिर्फ दिल्ली की समस्या नहीं है, सभी राज्यों को एक साथ बैठकर इसका समाधान निकालना होगा…”

देश की राजधानी में बढ़ते पानी के संकट के बीच कई इलाकों लोगों को पानी के लिए टैंकरों पर निर्भर होना पड़ रहा है. पानी के लिए लंबी कतार लगाए लोगों की तस्वीरें मीडिया की सुर्खिया बटोर रही है. इन्हीं हालातों के बीच 31 मई को दिल्ली सरकार ने हरियाणा से तत्काल अतिरिक्त पानी की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

ये भी पढ़ें-Nitish Kumar: मतगणना से पहले PM और सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात का मतलब क्या? जानिए क्यों हो रही है सम्राट चौधरी के मुख्यमंत्री बनने की चर्चा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news