Delh viral video: कुछ दिन पहले इंद्रलोक में नमाजियों को लात मरते हुए शुक्रवार को एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इस वीडियो के सामने आने पर दिल्ली में हालत गंभीर हो गई. जिसके बाद वह गुस्साई भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया. इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर करीबन तीन से चार घंटे तक यह बवाल होता रहा जिसके कारण तनाव कम होने का नाम नहीं लड़ रहा था.
सोशल मीडिया पर नया वीडियो वायरल
इस घटना की वजह से जिस पुलिसकर्मी ने नमाजियों को लात मारी थी उसे सस्पेंड कर दिया गया है लेकिन अब इस मामले का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि पहले पुलिसकर्मी ने नमाजियों को सड़क से हट जाने के लिए कहा था. उसके बाद धक्का देकर भी हटाने की कोशिश की लेकिन इसके बाद पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया.
आज 8 मार्च को इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के करीब , जुम्मे की नमाज अदा करते हुए कुछ नमाजियों को कैसे एक दिल्ली पुलिस अफसर लात मारकर उनकी नमाज खराब कर रहा है, कुपया इसका संज्ञान ले और इस अफसर पर कार्यवाही कर सस्पेंड कराने की बात करे। धन्यवाद।🙏 pic.twitter.com/QDQ5b2VDeV
— Dr.Israr Chauhan (@ImDrChauhan) March 8, 2024
Delh viral video: इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर नमाजियों ने किया हंगामा
इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार को बड़ी मस्जिद में लोग नमाज़ पढ़ने आए थे. वह लोग सड़क पर ही नमाज़ पढ़ने लगे जिसकी वजह से लोगो को वाहन से आने जाने में दिक्कत होने लगी. इसकी शिकायत कुछ लोगो ने पुलिस स की उसके बाद इंद्रलोक पुलिस चौकी इंचार्ज SI मनोज कुमार अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और सड़क खाली करने के लिए कहा वह पर मोजूद नमाजियों ने पुलिस की बात को अनसुना कर दिया. इससे नाराज़ होकर SI के कुछ लोगों ने पीछे से लात मार दी. इसके बाद लोगो ने इस घटना को एक बड़ा रूप दे दिया.
दिल्ली इंद्रलोक नमाज मामले का पूरा वीडियो देखिए
दिल्ली पुलिस के SI मनोज तोमर ने पहले नमाजियों को सड़क से हटाया लेकिन नमाजी हटे नहीं, जबरन नमाज पढ़ने लगे
लेकिन कटा हुआ वीडियो वायरल कर मनोज तोमर को सस्पेंड कराया गया, दिल्ली पुलिस का मनोबल तोड़ा गया
लात वाला सीन बाद में हुआ है pic.twitter.com/nOBIFTQL1B
— sanjeev singh (@Sanjeev26429531) March 8, 2024
इसके बाद इस घटना से जुड़ा एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी जिस जगह पर जाम खुलवाने की कोशिश कर रहे है वहां पर एम्बुलेंस सहित कुछ ने वाहन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पहले पुलिसकर्मी नमाजियों से वहां से हटने की अपील करते है बाद में उन्हें खुद हटाने लगते हैं.
इस वजह से दोनों पक्षों के बीच बहस हो जाती है बात हाथापाई तक पहुंच जाती है. वीडियो में पुलिसकर्मी की पीठ पार हेलमेट से किसी को वार करते हुए देखा जा सकता है. दूसरी तरफ पुलिसकर्मी को सड़क से हटाने के लिए धक्का देते हुए देखा जा कसता है. इस बीच इतना बवाल हो गया कि पुलिसकर्मी ने नमाजियों को लात मार दी. इसके बाद मामला बेकाबू हो गया.
आपको बता दें कि लोगो ने इंद्रलोक चौकी को घर लिया और पुलिसकर्मी कर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे थे. DSP मनोज कुमार मीणा ने चौकी के प्रतिनिधिमंडल से बात की, लेकिन गुस्साई हुई भीड़ शांत होने का नाम नहीं ले रही थी. इस बीच भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने वाहनों पर पथराव करना शुरू कर दिया.
नये वीडियो में ये दिखाई दे रहा है कुछ लोग जबरन सड़क किनारे इबादत करने के लिए बैठ गये हैं. ट्रैफिक बाधित होने की स्थिति में पुलिस ने लोगों को वहां बैठने से मना भी किया, जो वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है. फिर भी दिल्ली पुलिस के जवान ने जिस तरह से दबंगई और नफरत दिखाते हुए नमाजियों के साथ व्यवहार किया, वो शर्मानक है. हलांकि इतनी व्यस्त जगह पर अचानक कई लोगों के एक साथ सड़क पर आकर नमाज पढ़ना सवाल उठाता है, जबकि पास के ही मस्जिद से अजान की अवाज आ रही है . जाहिर है ये नमाजी मस्जिद में जाकर भी नमाज अदा कर सकते थे लेकिन जानबूझकर सड़क पर बैठे. दरअसल ये धर्म के नाम पर मनमर्जी चलना आजकल फैशन बन गया है. कहीं नमाज तो कहीं धार्मिक रैली, आम जनजीवन में परेशाननियों का कारण बनते हैं.