Monday, December 23, 2024

Delhi Shootout: सुबह की सैर पर निकले व्यापारी की गोली मार के हत्या, शाहदरा में दो बाइक सवार लोगों ने मारी गोली

Delhi Shootout: शनिवार को पुलिस ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में सुबह की सैर पर निकले 52 वर्षीय एक व्यापारी की दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

Delhi Shootout: बर्तन व्यवसायी की गोली मार के हत्या

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “बर्तन का व्यवसाय करने वाले सुनील जैन यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से सुबह की सैर से घर लौट रहे थे, तभी फर्श बाजार इलाके में दो बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं.”

अधिकारी ने कहा, “पीड़ित को कई बार गोली मारी गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.” रिपोर्ट के अनुसार, जैन स्कूटर पर थे, तभी आरोपियों ने उसे निशाना बनाया. हमले के बाद आरोपी भाग गए और पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है-अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जो राजधानी की कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना करते रहे हैं, ने शाह पर शहर को “बर्बाद” करने का आरोप लगाया.
केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, “अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है. उनके शासन में शहर में अराजकता फैल गई है. भाजपा आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करने में विफल हो रही है. लोगों को एकजुट होकर अपनी आवाज उठानी चाहिए.”

दिल्ली सरकार में मंत्री एवं आप नेता सौरभ भारद्वाज ने सुबह ट्वीट कर इस घटना की जानकारी देते हुए दिल्ली को क्राइम कैपिटल बताया. उन्होंने लिखा, “क्राइम कैपिटल – शाहदरा जिले में सुबह ही गोलियों की आवाज गूंज उठी जब बर्तन व्यापारी संजय जैन मॉर्निंग वॉक करके अपनी स्कूटी से घर की तरफ लौट रहे थे तभी बदमाशों ने रोक कर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. बताया जा रहा है कि 6 से 7 राउंड फायर चले और सभी गोलियां संजय जैन को लगी है.”

ये भी पढ़ें-अजीत पवार के खिलाफ बेनामी संपत्ति का मामला खारिज, डिप्टी सीएम बनते ही सीज प्रापर्टी हुई रीलीज

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news