Thursday, November 7, 2024

Delhi pollution: लौट आया Odd-Even,13-20 नवंबर तक सख्त रहेंगे नियम

Delhi pollution: दिल्ली में प्रदूषण Delhi pollution से हालात बुरे हैं. लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी कारण दिल्ली में कुछ सख्त नियम लागू किये जा रहे हैं. बढ़ते प्रदूषण Delhi pollution की वजह से दिल्ली सरकार ने 13 -20 नवंबर तक इसे लागू करने का फैसला किया है. सरकार के फैसले के मुताबिक, BS3 और BS4 डीजल कार पर बैन जारी रहेगा.

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते केजरीवाल सरकार ने ऑड- ईवन लागु करने का फैसला किया है. यह ऑड- ईवन 13 -22 नवंबर तक लागू रहेगा. इसके अलावा दिल्ली में अब 6वीं से लेकर 11वीं तक फिजिकल क्लासेज 10 नवंबर तक बंद रहेंगी.

किस दिन क्या बंद रहेगा

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बोला  – ‘वायु प्रदुषण को देखते हुए ऑड-ईवन वाहन प्रणाली 13 से 20 नवंबर तक लागू रहेगी. उस एक सप्ताह केऑड-ईवन में जो हालात रहेंगे उसी के चलते आगे फैसला लिया जाएगा.

odd even pollution
                            Delhi pollution: ओड-इवन पॉल्यूशन

ऑड-ईवन के दौरानऑड वाले दिन 1, 3, 5, 7 और 9 नंबर वाली गाड़ियां (जिनके नंबर प्लेट का आखिरी अंक) वही चलेंगी. ईवन वाले दिन जिन गाड़ियों के नंबर के लास्ट में 0, 2, 4, 6 और 8 नंबर वाली गाड़ियां चलेंगी.

Delhi pollution लगातार बढ़ रहा है

आपको बता दें कि दिल्ली के हालात प्रदूषण की वजह से बहुत खराब हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का AQI आज 400 के पार दर्ज किया गया है. आरके पुरम इलाके में AQI 466, आईटीओ में AQI 402 और मोतीबाग में AQI 488 रिकॉर्ड किया गया है. परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इसके लिए सम्बंधित विभाग जिसमे ट्रांसपोर्ट विभाग और दिल्ली पुलिस भी शामिल है. दूसरी बैठक उनकी 7 नवंबर को होगी जिसमे गोपाल राय बताएंगे कि समीक्षा को आगे बढ़ाना है या नहीं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news