दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय बीजेपी दफ्तर पर 5 लाख का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना सीएक्यूएम (CAQM) के आदेश पर लगाया गया है. दिल्ली में GRAP का तीसरा चरण लागू है. इसी के तहत पर्यावरण मंत्री विभिन्न जगहों निरीक्षण कर रहे है. ऐसे ही एक औचक निरीक्षण के लिए आप मंत्री गोपाल राय दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर बने बीजेपी दफ्तर भी पहुंचे. जहां दफ्तर के एक हिस्से में निर्माण कार्य जारी था. जिसे मंत्री जी ने फौरन रोकने के आदेश दिए साथ ही दफ्तर पर 5 लाख का जुर्माना भी लगा दिया.
मामले में बीजेपी को शो-कॉज नोटिस जारी- गोपाल राय
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि जब वो बीजेपी दफ्तर पहुंचे तो उसके एक हिस्से में काम चल रहा था. जहां काम चल रहा था वहाँ ‘भारतीय जनता पार्टी साभागार’ लिखा हुआ था. इसलिए इस मामले में शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही काम रुकवा कर 5 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है.
क्या है GRAP का तीसरा चरण
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ आप सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरु कर दिए है. AQI इंडेक्स में दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर 500 से ऊपर पहुंचा के बाद से GRAP का तीसरा चरण लागू किया गया है. इसके तहत निर्माण कार्य, डिमोलिशन और स्टोन क्रशिंग जैसे तमाम कार्यों पर रोक लगी हुई है.