Delhi polls: आम आदमी पार्टी (आप) ने अगले साल की शुरूआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी, 2025 को समाप्त हो रहा है. हलांकि भारत के चुनाव आयोग ने अभी तक दिल्ली चुनावों की तारीख की घोषणा नहीं की है.
Delhi polls: 16 मौजूदा विधायकों का कटा टिकट
पार्टी की दूसरी सूची में उसके 13 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है. जबकि पार्टी की 21 नवंबर को जारी उम्मीदवारों की पहली सूची में तीन मौजूदा विधायकों को हटा दिया गया था. अब तक, AAP ने 31 उम्मीदवारों की घोषणा की है और 16 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं.
विधायक जिनको नहीं मिला टिकट
AAP ने नरेला विधायक शरद चौहान, तिमापुर विधायक दिलीप पांडे, आदर्श नगर विधायक पवन कुमार शर्मा, मुंडका विधायक धर्मपाल लाकड़ा, चांदनी चौक विधायक परलाड शॉनी, जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि, बिजवासन विधायक भूपेन्द्र सिंह जून, पालम विधायक भावना गौड़, जंगपुरा विधायक प्रवीण कुमार, देवली विधायक प्रकाश जारवाल, त्रिलोकपुरी विधायक रोहित कुमार महरुलिया, कृष्णा नगर विधायक एसके बग्गा, शाहदरा विधायक राम निवास गोयल, मुस्तफाबाद विधायक आदिल अहमद खान का टिकट काटा है.
आप की दूसरी सूची में इन 20 उम्मीदवारों के नाम है
सोमवार को आप की दूसरी घोषित 20 उम्मीदवारों के नाम हैं – अवध ओझा (पटपड़गंज), दिनेश भारद्वाज (नरेला), सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू (तिमारपुर), मुकेश गोयल (आदर्श नगर), जसबीर कालरा (मुंडका), राकेश जाटव (मंगोलपुरी), प्रदीप मित्तल (रोहिणी) ), पूरनदीप सिंह साहनी (चांदनी चौक), प्रवेश रतन (पटेल नगर), प्रवीण कुमार (जनकपुरी), सुरेंद्र भारद्वाज (बिजवासन), जोगिंदर सोलंकी (पालम), प्रेम कुमार चौहान (देवली), अंजना पारचा (त्रिलोकपुरी), विकास बग्गा (कृष्णा नगर), नवीन चौधरी (गांधी नगर), जिंदर सिंह शंटी (शाहदरा), आदिल अहमद खान (मुस्तफाबाद).
मनीष सिसोदिया और राखी बिड़ला की बदली सीट
आपको बता दें, आप उम्मीदवारों की सूची जारी होने से कुछ दिन पहले ही शाहदरा विधायक राम निवास गोयल और तिमारपुर विधायक दिलीप पांडे ने 2025 के चुनावों से अपने आप के बाहर होने का एलान कर दिया था.
इसके अलावा दो मौजूदा विधायकों, पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया और मंगोलपुरी से राखी बिड़ला को उनके वर्तमान निर्वाचन क्षेत्रों से हटाकर नई सीटों से मैदान में उतारा गया है.
21 नवंबर को, AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 11 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस से पार्टी में शामिल हुए छह उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं और तीन मौजूदा विधायकों को हटा दिया गया है.
23 फरवरी, 2025 को समाप्त हो रहा है दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी, 2025 को समाप्त हो रहा है. फरवरी 2020 के विधानसभा चुनावों में AAP ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में 62 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा ने शेष आठ सीटें जीती थीं.
ये भी पढ़ें-Bihar Assembly Elections: सत्ता में आए तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन को तीन गुना…