Thursday, January 23, 2025

Delhi polls: अरविंद केजरीवाल का दावा हरि नगर में कार पर हुआ हमला हुआ, बताया अमित शाह को जिम्मेदार

Delhi polls: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि गुरुवार को राजधानी के हरि नगर में उनकी कार पर हमला किया गया. एक्स पर एक पोस्ट में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने विरोधी उम्मीदवारों के समर्थकों को उनकी जनसभाओं में घुसने दिया.

Delhi polls: ये सब अमित शाह जी के आदेश पर हो रहा है- केजरीवाल

केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, ” आज हरि नगर में विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया और फिर मेरी गाड़ी पर हमला करवाया. ये सब अमित शाह जी के आदेश पर हो रहा है. अमित शाह जी ने दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी आर्मी बना दिया है. चुनाव आयोग पर बड़े सवाल उठ रहे हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग कुछ भी प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ है.”

यूपी के सीएम आदित्यनाथ को भी दिया करारा जवाब

दिल्ली चुनाव में प्रचार करने पहुंच यूपी के सीएम आदित्यनाथ को भी केजरीवाल ने आड़े हाथों लिया. केजरीवाल ने उनसे पूछा “आज योगी जी दिल्ली आए हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूँ कि जरा बतायें कि उत्तर प्रदेश में आज भी 6-6 घंटों के पॉवर कट क्यों लगते हैं? आप लोग भी 5 फ़रवरी को झाड़ू के अलावा और कोई बटन मत दबा देना, वरना आपकी बिजली कट जाएगी और हज़ारों के बिल आने लगेंगे.”
इससे पहले दिल्ली में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने केजरीवाल से पूछा था, ”हम सौभाग्यशाली हैं कि देश और दुनिया को पूज्य संतों आशीर्वाद मिल रहा है. यदि मैं और मेरा मंत्रिमंडल के सहयोगी गंगा में स्नान कर सकते हैं, तो क्या आम आदमी पार्टी के लोग यमुना में स्नान कर सकते हैं? इस बात का जवाब उन्हें (अरविंद केजरीवाल) देना चाहिए.”

ये भी पढ़ें-Netaji Jayanti: पराक्रम दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी नेताजी को श्रद्धांजलि, एक्स पर शेयर किया खास वीडियो

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news