Saturday, March 15, 2025

दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, द्वारका में हत्या और लूट के प्रयास में चार आरोपी गिरफ्तार

Dwarka Loot M’urder case : दिल्ली के द्वारका जिले में हुए हत्या के प्रयास और लूटपाट के एक सनसनीखेज मामले को दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने सुलझा लिया है. इस मामले में चार युवकों ने एक कैश कलेक्शन एजेंट को लूटने की योजना बनाई थी, लेकिन जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने बेरहमी से चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.

Dwarka Loot M’urder case : 8  को हुई घटना में पुलिस  ने किया खुलासा 

DCP अंकित सिंह के अनुसार, यह वारदात 8 मार्च 2025 को द्वारका नॉर्थ थाना क्षेत्र में हुई. ब्लिंकिट (Blinkit) कंपनी के कैश कलेक्शन एजेंट अभिमन्यु कुमार, कैश कलेक्शन के बाद अपने ऑफिस लौट रहे थे, तभी बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उनकी बाइक रोककर उन पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल अभिमन्यु को इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

तकनीकी जांच और सोशल मीडिया से खुला राज
घटना की गंभीरता को देखते हुए, ACP ऑपरेशन रामअवतार और इंस्पेक्टर सुभाष चंद के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई. पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और 400 मोटरसाइकिलों की पहचान की. इसके अलावा, पुलिस ने आरोपियों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स की भी जांच की, जिससे उनकी पहचान पुख्ता हुई.

चारों आरोपी गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल सामान बरामद
पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों—भागीरथ (22), सुमित (22), विवेक मेहरा (21) और विक्की वर्मा (24) को गिरफ्तार किया है. ये सभी द्वारका, ककरौला और पुरानी पालम रोड के रहने वाले हैं. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलें, चाकू और खून से सने कपड़े बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी पहले कभी किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं थे, लेकिन सोशल मीडिया पर चल रहे क्राइम रिलेटेड रील्स से प्रभावित होकर उन्होंने यह खौफनाक साजिश रची थी.

ऐसे बनाई गई थी वारदात की योजना
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, वे सोशल मीडिया पर अपराध से जुड़ी रील्स और स्टोरीज़ देखते थे, जिससे वे प्रभावित होकर इस अपराध की ओर बढ़े. उन्हें लगा कि वे इस अपराध को अंजाम देकर आसानी से बच निकलेंगे. इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड भगीरथ है, जिसने पीड़ित को टारगेट किया क्योंकि उसे पता था कि वह रोज़ाना कैश कलेक्शन करता है. जिसके बाद उसने अपने दोस्तों को इस लूट की योजना में शामिल किया.

8 मार्च को चारों आरोपियों ने दो मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल करते हुए पीड़ित अभिमन्यु को घेर लिया. जब उनसे विरोध किया, तो आरोपी विवेक मेहरा ने चाकू निकाला और उंसके गले एवं पेट पर कई वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और वे सभी वहां से फरार हो गए और नजफगढ़ में छिप गए. फिलहाल, पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news