दिल्ली
भारतीय ओलंपिक संघ के चीफ बृजभूषण शरण सिंह Brij Bhooshan Singh के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने 1000 पेज के रिपोर्ट के साथ राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची दिल्ली पुलिस. यौन उत्पीडन के मामले में महिला रेसलर्स की शिकायत और FIR के बाद दिल्ली पुलिस ने 15 जून तक चार्जशीट दाखिल करने का आश्वासन दिया था. इस सिललिसे में दिल्ली पुलिस शिकायतकर्ता महिला पहलवानों का स्टेटमेंट लेने के बाद बृजभूषण शरण सिंह Brij Bhooshan Singh के घर भी गई थी.
#WATCH दिल्ली पुलिस के अधिकारी पहलवानों के मामले में चार्जशीट लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे। चार्जशीट अपर मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में दाखिल की जाएगी। pic.twitter.com/m7yFrfhMIB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2023
महिला पहलवानों ने अनुराग ठाकुर से की थी मुलाकात
महिला पहलवानों ने इस सिलसिले में 7 जून को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान अनुराग ठाकुर ने महिला पहलवानों को आश्वासन दिया था कि 15 जून तक चार्जशीट दाखिल कर दिया जायेगा.
Brij Bhooshan Singh के अलावा अब तक 180 लोगों से हुई पूछताछ
महिला पहलवानों की शिकायत और FIR पर जांच के लिए बनाई गई टीम ने अब तक 180 लोगों से पूछताछ की है.इसमें बृजभूषण सिंह Brij Bhooshan Singh के रिश्तेदारों से हुई पूछताछ भी शामिल है. आपको बता दें कि कुश्ती से जुड़े अलग अलग राज्यों के कुश्ती संघ में बृजभूषण शरण सिंह Brij Bhooshan Singh के कई रिश्तेदार शामिल हैं. इसमे बृजभूषण सिंह का बेटा और दामाद का भी नाम है .दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस आश्वासन की समय सीमा का पालन करेगी और आज ही आरोप पत्र दाखिल कर रही है .इस मामले में दिल्ली पुलिस से ये भी जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने जांच को पुख्ता करने के लिए पांच अन्य देशों के कुश्ती संघ से भी जानकारी मांगी है. जब ये जानकारी आयेगी तब पुलिस एक पूरक चार्जशीट दाखिल करेगी . दिल्ली पुलिस ने इन देशों से टूर्नामेंट के दौरान खींची गई तस्वीरें, वीडियोज, सीसीटीवी फुटेज जहां खिलाड़ी रुके थे , उनके वीडियोज मांगवाये हैं.
Brij Bhooshan Singh नहीं लेंगे चुनाव में हिस्सा
यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रही जांच के बीच खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि 6 जुलाई को होने वाले कुश्ती महासंघ के चुनाव में बृजभूषण सिंह और उसके परिवार के लोग दूर रहैंगे. इस बार के चुनाव में इस परिवार को हिस्सा नहीं लेने दिया जायेगा. आपको बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह पिछले 12 साल से भारतीय कुश्ती महासंघ(WFI) के अध्यक्ष हैं.
6 जुलाई को कुश्ती महासंघ का चुनाव
इंटरनेशलन ओलंपिक कमिटी (IOA) और भारतीय कुश्ती महासंघ(WFI) की एक जून को हुई बैठक के बाद कुश्ती महासंघ के चुनाव के लिए सूचना जारी कर दी गई है. चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 23 जून है.एक जुलाई तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. वोटिंग 6 जुलाई को होगी और उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिये जायेंगे