Delhi Oath ceremony : दिल्ली में नये मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण को लेकर तारीख तय कर ली गई है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के नये सीएम का शपथ ग्रहण 20 फरवरी को रामलीला मैदान में होगा. शपथ ग्रहण कार्य का समय शाम 4.30 बजे का तय किया गया है.
Delhi Oath ceremony : रामलीला मैदान में बड़े समारोह की तैयारी
27 साल के बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही भाजपा मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बड़ी तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि समारोह क लिए तीन मंच बनाए जाएंगे. सबसे बड़े मंच पर लगभग 100 से 150 कुर्सियां लगाई जाएंगी. वही रामलीला मैदान में इस समारोह में शामिल होने आये लोगों के बैठने के लिए करीब 30 हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी.
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
दिल्ली में भाजपा की बंपर जीत के बाद दस दिन बीत जाने के बाद भी दिल्ली में अभी मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं हो पाया है. इसे लेकर अब विरोधी दल के लोग भाजपा से सवाल पूछने लगे हैं. सोमवार को दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने एक्स पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या बीजेपी के पास कोई ऐसा नहीं है जो राज्य में शासन चला सके. केवल आतिशी ही नहीं अब कई और लोग है जो सवाल पूछ रहे हैं कि दिल्ली में नये सीएम का शपथ ग्रहण कब होगा.
VIDEO | Former Delhi CM and AAP leader Atishi (@AtishiAAP) in a press conference says, “It is February 17th, it is ten days since the results of Delhi elections came, people expected them to announce their CM candidate on February 9th, and the government will be formed in… pic.twitter.com/upED4Ioi5O
— Press Trust of India (@PTI_News) February 17, 2025
ऐसे में भाजपा ने सूत्रों के हवाले से ये खबर तो दे दी है कि नये सीएम का शपथ ग्रहण कब होगा और कैसे होगा लेकिन अभी भी इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि आखिर वो कौन होगा जो दिल्ली में शासन की बागडोर संभालेगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए इन नामों पर हो रही है चर्चा
दिल्ली में मुख्यमंत्री के पद के लिए कई नामों पर चर्चा चल रही है. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री साहेब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा से लेकर भाजपा के महासचिव और जनकपुरी से विधायक आशीष सूद, आरएसएस की बैकग्राउंड से आने वाली पूर्व मेयर रेखा गुप्ता, दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, ग्रेटर कैलाश में AAP के सौरभ भारद्वाज को हराने वाली शिखा राय , सांसद और सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज का नाम शामिल है.
आज शाम हो सकती है बीजेपी की बैठक
बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज ही बीजेपी के जीते हुए सभी उम्मीदवारों के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष समेत बड़े नेताओं की बैठक हो सकती है. अगर आज बैठक हो जाती है तो संभव है कि आज ही राज्य के नये मुख्यमंत्री के नाम के बारे में जानकारी आ जाये.सूत्रों के मुताबिक 15 विधायकों को प्रमुख मंत्री पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. ये जानकारी भी आई है कि दिल्ली की नई सरकार में उपमुख्यमंत्री होने की संभावना नहीं है.
आपको बता दें कि 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के चुनाव में इस बार बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को हराते हुए 48 सीटों पर कब्जा किया है.