Wednesday, February 19, 2025

दिल्ली सीएम रेस से प्रवेश वर्मा बाहर…पीएम मोदी की वापसी के बाद इन नामों पर चर्चा तेज..

Delhi New CM : दिल्ली विधानसभा के परिणाम की घोषणा हुए एक सप्ताह से अधिक समय हो गया है लेकिन बंपर जीत के बावजूद बीजेपी ने अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए किसी के नाम की घोषणा नहीं की है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में नई सरकार का शपथ ग्रहण 19 या 20 फरवरी को हो सकता है. यानी दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह की तरीख तो तय हो गई है लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा , इस पर अभी स्सपेंस बना हुआ है. पीएम मोदी के फ्रांस-अमेरिका यात्रा से वापस आने के बाद एक बार फिर से दिल्ली के नये मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा शुरु हो गई है.

Delhi New CM : 17 या 18 फरवरी को हो सकती है विधायकों की बैठक

नये मुख्यमंत्री के नाम को लेकर खबर है कि 17 या 18 फरवरी को दिल्ली में चुने हुए सभी विधायकों के साथ बैठक हो सकती है और इसी बैठक में नये सीएम के नाम पर  मुहर लग सकती है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि जीते हुए 48 विधायकों में से 15 विधायकों के नाम अलग किये गये हैं, इनमें से ही 9 नाम शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे. फिर उन 9 नामों में से ही नये मुख्यमंत्री, स्पीकर औऱ मंत्रिमंडल के मंत्रियों के  नाम तय किये जायेंगे.

नये मुख्यमंत्री के लिए इन नामों पर चर्चा तेज 

सूत्रों के हवाले से ये भी खबर है कि पार्टी की स्क्रूटनिंग में प्रवेश वर्मा की दावेदारी फिलहाल रुक गई है. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा, रेखा गुप्ता  के नाम पर माहौल बनता नजर आ रहा है. रेखा गुप्ता के नाम को लेकर इस लिए भी  चर्चा तेज है क्योंकि इनके पीछे आरएसएस का बैकग्राउंड है. रेखा गुप्ता पहली बार दिल्ली में शालिमार बाग से विधायक बनी है लेकिन दिल्ली नगर निगम में तीन बार पार्षद रह चुकी है. दिल्ली में सीएम पद के लिए शिखा राय का नाम भी आ रहा है,जो तीन बार से विधायक हैं और इस बार इन्होंने ग्रेटर कैलाश सीट से आप के सौरभ भारद्वाज को हराया है. इसके अलावा मोहन सिंह बिष्ट, सतीश उपाध्याय, कैलाश गहलौत का नाम भी सीएम की रेस में शामिल है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news