लंबे समय से दिल्ली में नगर निगम चुनावों की मांग कर रही आम आदमी पार्टी की मांग जल्द पूरी होने जा रही है. दिल्ली में 250 वार्डों के परिसीमन का काम पूरा हो गया है. पूरी दिल्ली मे अब एक नगर निगम के तहत 250 वार्ड होंगे जिसमें 42 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होंगे. इसके लिए केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अब दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए जल्द ही तारीखों की घोषणा हो सकती है.परिसीमन और केंद्र के नोटिफिकेशन के बाद अब दिल्ली राज्य निर्वचन आयोग की तरफ से महिलाओं और अनुसूचित जाति के लिए सीटों का निर्धारण किया जायेगा .
परिसीमन से पहले दिल्ली में 272 वार्ड थे , परिसीमन के बाद वार्डों की संख्या घटा दी गई है.अब कुल वार्डों की संख्या 250 है, इस मे से 42 रिजर्व सीट होंगे.