Monday, December 23, 2024

Delhi Metro दीवाली पर इतने बजे तक चलायेगी Train

दिल्ली:दिवाली पर दिल्ली मेट्रो Delhi Metro का समय बदलने वाला है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन DMRC ने इस बारे में X पर पोस्ट कर के जानकारी दी है.पूरे देश भर में रविवार 12 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी. डीएमआरसी के अनुसार, दिवाली यानी 12 नवंबर को सभी मेट्रो लाइन पर आखिरी ट्रेन रात को 10 बजे तक मिलेगी. वैसे समय में सभी मेट्रो लाइन पर ट्रेन रात 11 बजे तक मिलती हैं.तो अगर आप दिवाली वाले दिन मेट्रो की सुविधा लेने वाले हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें.

Delhi metro
Delhi metro

 

Delhi Metro के इन स्टेशनों पर पड़ेगा असर

दिल्ली मेट्रो के टर्मिनल स्टेशनों में बॉटनिकल गार्डन, ब्रिगेडियर होशियार सिंह, ढांसा बस स्टैंड, द्वारका, द्वारका सेक्टर 21, इंद्रलोक, जनकपुरी पश्चिम, कश्मीरी गेट, मजलिस पार्क, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम, नई दिल्ली, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, राजा नाहर सिंह , रिठाला, समयपुर बादली, शहीद स्थल शिव विहार, वैशाली, और यशोभूमि द्वारका सेक्टर 45 शामिल हैं. तो आप इस सुविधा के अनुसार मेट्रो से यात्रा की प्लानिंग करें.

QR Code से भी मिलेगी टिकट

दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी भी आई है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यात्रा के लिए टिकट खरीदने के लिए एक अतिरिक्त विकल्प पेश किया है. देश के सबसे लंबे मेट्रो नेटवर्क दिल्ली मेट्रो ने अपने सभी रूटों पर पेटीएम मोबाइल ऐप के माध्यम से क्यूआर कोड-आधारित टिकटिंग सुविधा शुरू की है.पहले यह सुविधा केवल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर उपलब्ध थी. यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘डिजिटल इंडिया’ पहल का रूप है.

 

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news