दिल्ली एमसीडी चुनाव में AAP ने खत्म की 15 साल पुरानी बीजेपी की बादशाहत. एमसीडी की कुल 250 सीटों में से 126 सीटे अपनी झोली में कर किया बहुमत का जादूई आंकड़ा पार. दिल्ली एमसीडी के 250 वार्डों में से 245 सीटों पर चुनाव के नतीजे घोषित हो गए है. 250 में से आप ने 132 , तो बीजेपी ने 103 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस के खाते में 8 सीट आई है.
बहुमत का जादूई आकड़ा पार होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के कार्यलय पहुंचे.
इतने बड़े बदलाव के लिए मैं दिल्ली के लोगों को बधाई-केजरीवाल
जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- “मैं दिल्ली के लोगों के बहुत बधाई देना चाहता हूं. इतनी बड़ी और शानदार जीत के लिए, इतने बड़े बदलाव के लिए मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं. दिल्ली के लोगों ने मुझे दिल्ली की सफाई, भ्रष्टाचार को दूर करने, पार्क को ठीक करने के साथ कई सारी जिम्मेदारियां दी हैं. मैं दिन रात मेहनत करके कोशिश करूंगा की आपके इस भरोसे को कायम रखूं.”
ये हमारे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है-मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि, “दिल्ली की जनता ने 15 साल की भ्रष्ट भाजपा सरकार को हटा कर केजरीवाल के नेतृत्व में AAP की सराकार बनाने के लिए बहुमत दिया है इसके लिए जनता का धन्यवाद. ये हमारे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.”
गुजरात में कल चमत्कार देखने को मिलेगा-भगवत मान
दिल्ली पार्टी कार्यालय पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “जब आज वाला एक्ज़िट पोल ग़लत साबित हो सकता है तो कल वाला एक्ज़िट पोल ग़लत साबित नहीं हो सकता? गुजरात में आपको कल चमत्कार देखने को मिलेगा. मैं आपको बहुत बधाई देता हूं चुनाव लड़ते तो नेता हैं लेकिन जीतती जनता है, आज जनता जीत गई है. आपने अपने दोस्तों-बड़े भाईयों को जिताया है.”
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के कार्यलय पहुंचे। pic.twitter.com/8EBBfrybKM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2022
AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, दिल्ली में BJP ने गंदगी कर दी है, नगर निगम की पहली और संवैधानिक जिम्मेदारी साफ-सफाई की होती है. दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को जो जिम्मेदारी दी उन्होंने उसे पूरा किया. अब नगर निगम की जिम्मेदारी हमारे पास आ गई है तो साफ-सफाई होगी, दिल्ली सुंदर बनेगी.
#WATCH आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मना रहे हैं। पार्टी आधिकारिक रुझानों के अनुसार 106 सीटें जीत चुकी है और 26 अन्य पर आगे है। मतगणना जारी है। pic.twitter.com/vXF34TY7Mc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2022