दिल्ली एमसीडी चुनाव में पुलिस की इंट्री हो गई है. वार्ड 19 स्वरूप नगर के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जोगिंदर सिंग उर्फ बंटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर की वजह है बंटी का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो जिसमें वो कुछ लोगों के साथ नाचते गाते नज़र आ रहे है.
दिल्ली MCD चुनाव में वार्ड 19 स्वरूप नगर के AAP के प्रत्याशी जोगिंदर सिंह उर्फ बंटी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. FIR की वजह है बंटी का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो में वो नाचते नज़र आ रहे है. वीडियो में बंटी के हाथ में एक बंदूक लहराते नज़र आ रहे हैं.#MCDElections2022 pic.twitter.com/nqtCaaytdT
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 1, 2022
वीडियो में बंटी के हाथ में एक बंदूक है जिसके लहराने पर ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज क गई है. रिपोर्ट The Arms Rule 1959 के तहत दर्ज की गई है. मुकदमा अरसाल थाना है रजिस्टर कराया गया है. रिपोर्ट में लिखा है कि वीडियो जिसमें बंटी बंदूक लहराते नज़र आ रहे है वो कहा और कब का है इस बरे में जानकारी नहीं है.