उत्तर प्रदेश में सरकार की सख्ती के बावजूद महिलाओं के प्रति अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में संपत्ति विवाद को लेकर दिल्ली की एक महिला को अगवा किया गया और गाजियाबाद में 2 दिन तक उसके साथ गैंगरेप किया गया.आरोपियों ने अमानवीयता की हदें पार करते हुए पीड़िता के प्राइवेट पार्ट्स में नुकीली चीजें डाल कर उसे प्रताडित किया.महिला की हालत गंभीर है और अस्पताल में भर्ती है. अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मामला गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र का है. जहाँ पांच आरोपियों ने दो दिन तक एक महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया. दो दिन तक अमानवीयता के बाद उसे अधमरी हालत में आश्रम रोड के पास फेंक कर फरार हो गए. मामले की सूचना जब यूपी-112 पुलिस को हुई तो पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता का दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
एसपी सिटी का कहना है कि महिला दिल्ली के नंदनगरी की रहने वाली है. वह नंदग्राम क्षेत्र में अपने भाई के यहां आई थी. वापस लौटते समय कुछ लोगों ने उन्हें अगवा कर लिया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी महिला के परिचित हैं और दोनों पक्षों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने गाजियाबाद पुलिस को नोटिस जारी किया है.
मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि 18 अक्टूबर को नंदग्राम पुलिस को आश्रम रोड पर महिला के मिलने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. वह दिल्ली की रहने वाली है और भाई के जन्मदिन पर नंदग्राम आई थी. उसका भाई उसे छोड़ने आया था. इसके बाद उसे किडनैप किया गया और वारदात को अंजाम दिया गया. एफआईआर दर्ज कर ली गई है. 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.