Delhi Flag hoisting row: दिल्ली सरकार और एलजी के बीच जारी जंग में नया विवाद स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने को लेकर जुड़ गया है. दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री आतिशी के राष्ट्रीय ध्वज फहराने की व्यवस्था करने के लिए दिल्ली के मंत्री गोपाल राय के आदेश को नहीं मानेगा.
गोपाल राय ने जीएडी को दिया था तैयारी का निर्देश
आपको बता दें, 7 अगस्त को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी को लिखे एक पत्र में कहा था क्यों के वह तिहाड़ जेल में हैं इसलिए उनकी जगह मंत्री आतिशी इस बार स्वतंत्रता दिवस पर झंड़ा फहराएंगी. एलजी ऑफिस ने जब इस पत्र का जवाब सोमवार यानी 12 अगस्त तक नहीं दिया तो सोमवार को मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को मुख्यमंत्री ने मुलाकात के बाद जीएडी को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के लेकर निर्देश जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की इच्छा है कि इस बार दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी झंडा वंदन करेगी.
Delhi Flag hoisting row: राय के निर्देश पर डीएडी ने क्या जवाब दिया
राय के पत्र का जवाब देते हुए जीएडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवीन कुमार चौधरी ने कहा कि विभाग ने स्वतंत्रता दिवस के लिए मुख्यमंत्री की सुविधानुसार उनकी उपलब्धता मांगी थी, लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय ने न्यायिक हिरासत में होने के कारण उनकी अनुपलब्धता का संकेत दिया है. पत्र में कहा गया है, “इसलिए इस मुद्दे को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है और निर्णय की प्रतीक्षा है.”
चौधरी ने दिल्ली जेल नियम (2018) की धारा 585, 588, 620 और 627 का हवाला देते हुए कहा कि, चौधरी के पत्र में ध्वजारोहण के संबंध में राय द्वारा मुख्यमंत्री से मौखिक संचार का हवाला देते हुए जो कहा गया है, “यह स्पष्ट है कि उपर्युक्त संचार अनुमेय संचार के संदर्भ में योग्य नहीं है, जिसे जेल के बाहर भेजा जा सकता है. जेल नियमों में परिभाषित लोगों के एक निर्दिष्ट समूह के साथ केवल निजी पत्राचार ही अनुमेय है.”
इस बीच, विभाग छत्रसाल स्टेडियम में समारोह के लिए अन्य सभी व्यवस्थाएं करना जारी रखेगा.
ये भी पढ़ें-Patanjali contempt case: रामदेव, आचार्य बालकृष्ण को सुप्रीम कोर्ट से राहत, पतंजलि विज्ञापन अवमानना मामला बंद