Delhi Famous Street Food: दिल्ली अपनी हर चीज के लिए लोगों के बीच मशहूर है. इतिहास से लेकर वहां घूमने फिरने वाली जगह या फिर आपको अच्छे दामों में शॉपिंग करनी हो यहां आपको हर चीज मिलेगी. दिल्ली खाने पीने के लिए भी लोगों के बीच काफी ज्यादा फेमस है. जो लोग खाने पीने के शौकीन हैं उनके लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं. यहां खाने में जो सबसे ज्यादा फेमस है वो है स्ट्रीट फूड. यहां के स्ट्रीट फ़ूड का स्वाद लेने के लिए देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग आतें हैं. फिर चाहे राजौरी गार्डन के छोले भठूरे हो या फिर चांदनी चौक के मशहूर पराठे हर कोई यहां पर स्ट्रीट फूड का दीवाना है. आज हम आपको दिल्ली के स्ट्रीट फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो दिल्लीवासियों के बीच काफी ज्यादा फेमस हैं.
मूलचंद का फेमस पराठा
अगर आपने यह पराठा नहीं खाया तो दिल्ली में क्या खाया. यहां के पराठे को जो एक बार खा ले, वो हर बार इसी पराठे को खाना चाहेगा. आगे आप लाजपत नगर आएं हैं तो यहां की मशहूर दुकान मूलचंद के आलू, प्याज और अंडे का पराठा के स्वाद जरूर लें. आपको बता दें कि आप मूलचंद मेट्रो स्टेशन के नीचे ही इस दुकान के पराठों का स्वाद ले सकते हैं.
दिल्ली के फेमस छोले भठूरे
छोले भठूरे तो आपने कई जगह खाए होंगे लेकिन आप एक बार राजौरी गार्डन के पास राम के छोले भठूरे जरूर खाएं. यह भठूरे पूरे दिल्ली में मशहूर है. यहां के छोले भठूरे का स्वाद आपको कहीं भी खाने के लिए नहीं मिलेगा. आप एक बार राम के छोले भठूरे जरूर खाएं.
प्रभु चाट भंडार
अगर आप चाट या गोल गप्पे के शौकीन हैं तो आपको एक बार प्रभु चाट भंडार के गोलगप्पे या उसकी चाट जरूर चखनी चाहिए. UPSC बिल्डिंग के सामने स्थित इस चाट भंडार पर आपको लोगो की भीड़ नज़र आएगी, जिसे देखकर आप समझ सकते है कि यहां की चाट का स्वाद कितना अच्छा है.
फेमस बॉम्बे भेलपुरी
अगर आप स्ट्रीट फ़ूड के शौकीन हैं तो आपको साउथ एक्सटेंशन में एक बार जरूर आना चाहिए. जहां आपको खाने के कई अच्छे फ़ूड स्टॉल्स मिलेंगे, जिनमे से यह आउटलेट काफी ज्यादा मशहूर है. अगर आप दिल्ली आ रहे हैं तो एक बार यहां की फेमस भेलपुरी जरूर खाएं.
दौलत की फेमस चाट
दौलत की चाट पूरे दिल्ली के लोगो के बीच फेमस है. इसका मलाईदार और चटपटा स्वाद आपको खाने में बहुत स्वादिष्ट लगेगा. साथ ही इसमें ढेर सारे ड्राय फ्रूट्स होते हैं. ऐसा स्वाद आपको सिर्फ चांदनी चौक में ही मिलता है. इसलिए जब भी दिल्ली जाना हो तो यहां दौलत को चाट का स्वाद जरूर चखें.
ये भी पढ़ें: Dosa: इन 5 तरह के डोसे को खाकर जरूर देखें, स्वाद के साथ मेंटेन रहेगी सेहत