नई दिल्ली:दिल्ली के चीफ इलेक्शन कमिश्नर की तरह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर किए गए एक पोस्ट में कहा गया है दिल्ली चुनाव आयोग Delhi Election Commission की तरफ से जारी एक सर्कुलर के संदर्भ में मीडिया से कुछ सवाल आ रहे हैं.जिसमें पूछा जा रहा है कि क्या 16 अप्रैल 2024 लोकसभा चुनाव की संभावित तारीख है.
Delhi Election Commission ने अटकलों को किया खारिज़
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अटकलें को खारिज कर दिया है.जिसमें कहा जा रहा था कि 16 अप्रैल को लोकसभा चुनाव कराए जा सकते हैं.यह स्पष्ट किया जाता है कि इस तारीख का उल्लेख केवल अधिकारियों के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग के चुनाव योजना के अनुसार गतिविधियों की योजना बनाने के संदर्भ के लिए किया गया था.दिल्ली सीईओ कार्यालय की ओर से एक फॉलो अप पोस्ट में भारत के चुनाव आयोग की भी टैग किया गया.
वास्तविक तारीखों का ऐलान अभी नहीं
लोकसभा चुनाव के लिए वास्तविक तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है.माना जा रहा है कि अप्रैल या मई में मतदान हो सकता है,बता दें कि 2019 का लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुआ था, जो 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई को समाप्त हुआ था. जिसके नतीजे 23 मई को घोषित किए गए थे.अनुमान के मुताबिक इस साल लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में कुल 11.80 लाख मतदान केंद्र की आवश्यकता होगी.चुनाव आयोग ने कहा कि यह भी चर्चा चल रही है कि लोकसभा का चुनाव किस तारीख से किस तारीख तक रखा जा सकता है.
तारीखों पर अधिकारियों को अपडेट दिया जायेगा
लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाने के दौरान, प्रत्येक मतदान केंद्र पर ईवीएम के दो सेट की आवश्यकता होगी. एक लोकसभा सीट के लिए और दूसरा विधानसभा सीट के लिए,आयोग ने सरकार को भेजे गए पत्र में पूर्व के अनुभवों के आधार पर कहा कि मतदान के लिए दिन विभिन्न स्तर पर त्रुटि पूर्ण इकाइयों को बदलने के लिए कुछ प्रतिशत कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट और वोटर वेरीफियेबल पेपर ऑडिट ट्रेल मशीनों की आवश्यकता होती है.इसी दौरान चुनाव की संभावित तारीखों पर भी चर्चा चल रही है. कहा गया है इस बारे में अधिकारियों को अपडेट भी दिया जायेगा.