दिल्ली में पटाखों पर बैन लगने खिलाफ याचिका पर जल्द सुनवाई इंकार.
दिल्ली में सरकार के पटाखा बैन के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बीजेपी नेता मनोज तिवारी की याचिका जल्द सुनने से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर जल्द सुनवाई से इंकार करते हुए टिप्पणी की कि साफ हवा में सांस लेने दीजिये, मिठाई पर पैसे खर्च कीजिये.
बीजेपी नेता मनोज तिवारी समेत कई व्यापारी सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका के साथ पहुंचे थे कि दीवाली के मौके पर सरकार ग्रीन पटाखे जलाने,खरीदने औऱ भंडारन करने की अनुमति दे.
इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने भी दिल्ली प्रदूषण बोर्ड के पटाकों पर बैन के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया था.हाईकोर्ट ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में मामला विचाराधीन है इसलिए हाइकोर्ट इस पर सुनवाई नहीं कर सकता है.