Friday, December 13, 2024

केजरीवाल के खिलाफ लडेंगे संदीप दीक्षित,कांग्रेस ने जारी किया उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखिये पूरी लिस्ट यहां

Delhi Congress first list : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारो के नाम की पहली सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने पहली सूची में 21 नामों की घोषणा की है जिसमें नई दिल्ली सीट से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित को उतारा है.

Delhi Congress first list : कांग्रेस ने जारी किये 21 नाम

कांग्रेस ने पहली लिस्ट में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष समेत लगभग सभी महत्वपूर्ण सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.

Delhi Congress first list
Delhi Congress first list

दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली से, रागिनी नायक को वजीरपुर से, अरुणा कुमारी नरेला से , मंगेश त्यागी को बुराड़ी से, शिवांक सिंघल को आदर्श नगर से , जय किशन को सुल्तानपुर माजरा से, रोहित चौधरी को नागलोई सीट से,  प्रवीन जैन को सलीमगढ़ से , अनिल भारद्वाज को सदर बाजार से, मुदित अग्रवाल को चांदनी चौक से, हारून यूसुफ को बल्लीमारान से, पीएस बावा क तिलक नगर से,  आदर्श शास्त्री को द्वारका से, और संदीप दीक्षित को नई दिल्ली से टिकट दिया है. वहीं अभिषेक दत्त को कस्तूरबा नगर से, राजेंद्र तंवर को छतरपुर से, जय प्रकाश को अंबेडकर नगर से, गार्वित सिंघवी को ग्रेटर कैलाश से, अनिल कुमार को पटपड़गंज से, अब्दुल रहमान को सीलमपुर से और अली मेहदी को मुस्तफाबाद से टिकट मिला है .

कांग्रेस की पहली लिस्ट की खास बातें

कांग्रेस ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर ने अब्दुल रहमान को टिकट दिया है, जो हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. रहमान यहां से मौजूदा विधायक हैं.आम आदमी पार्टी ने इस बार रहमान का टिकट काटकर जुबैर अहमद को टिकट दिया जो दो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर आप में आये थे.

वहीं अली मेहदी मुस्तफाबाद से उम्मीदवार बने हैं. अली मेंहदी यहां पहले विधायक रह चुके हसन अहमद के बेटे हैं. AIMIM ने यहां से दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया है. 2022 में अली मेंहदी आप में शामिल हो गये थे लेकिन कुछ घंटो बाद ही वापस पार्टी में आ गये थे.

कांग्रेस ने पटपड़गंज इलाके से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह उतारा है. अनिल सिंह यहां आम आदमी पार्टी के चर्चित उम्मदीवार अवध ओझा के खिलाफ चुनाव लडेंगे. भाजपा ने अभी यहां से उम्मीदवार के नाम के ऐलान नहीं किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news