Sunday, December 22, 2024

दिल्ली में अब आवास को लेकर लड़ाई, सीएम आतिशी को मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाला

DELHI CM HOUSE  : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज अपने पुराने घर में पैक सामानों के बीच बैठकर काम करते दिखाई दी. सीएम आतिशी  का ये वीडियो आम आदमी पार्टी ने सीएम ऑफिस की तरफ से शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री आतिशी CM  आवास से बाहऱ निकाले गये सामान के बीच बैठी हैं. यहां बैठक कर आतिशी सरकारी काम करते और फाइल पर साइन करती दिखाई दे रही हैं.

Delhi CM Aatishi
Delhi CM Aatishi

DELHI CM HOUSE : PWD ने सीएम आतिशी का सामान सीएम बाहर किया

दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास का विवाद तब बढ़ गया जब 9 अक्टूबर, बुधवार को दिल्ली के भवन निर्माण विभाग ने मुख्यमंत्री आतिशी का सामान सीएम हाउस से बाहर कर दिया औऱ मकान को सील कर दिया.  दिल्ली में मुख्यमंत्री के रहने के लिए सरकार आवास सिविल लाइंस में बना है. इस मकान को पुराने सीएम अरविंद केजरीवाल के छोड़ने के बाद नई सीएम आतिशी रहने आई लेकिन भवन निर्माण विभाग ने ये कहते हुए मकान खाली करा लिया कि फिलहाल ये मकान किसी को एलॉट नहीं किया गया है.

दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) के कार्यालय से इसके बारे में कहा गया कि ये बंगला मुख्यमंत्री के लिए अधिकृत आवास नहीं है. इस बंगले को किसी को भी आवंटित किया जा सकता है. अरविंद केदरीवाल के जाने के बाद आतिशी ने बंगले पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था और यदि कोई हमारी संपत्ति को कब्जा करता है तो मालिक के पास उसके खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकारी है.

AAP का आरोप- PWD ने सीएम आतिशी से घर की चाबियां लीं औऱ सामान बाहर फेंक दिया

जानकारी के मुताबिक दिल्ली भवन निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारी 9 अक्टूबर को सुबह से समय सीएम आवास पर पहुंचे थे. अधिकारियों के मुताबिक  घर को हैंडओवर करने में नियमों का पालन नहीं किया गया. अधिकारियों के मुताबिक सीएम आतिशी के पास घर की चाबियां थीं तो थी लेकिन डिपार्टमेंट ने घर अलॉट नहीं किया था औऱ न ही उन्हें कोई आधिकारिक दस्तावेज दिए गए थे. ऐसे में सीएम आतिशी का इस घर में आना सरकारी आवास में अनाधृकित प्रवेश माना गया और आधिकारियों ने सीएम आतिशी से घर की चाबियां ले ली .

आम आदमी पार्टी ने एलजी पर लगाया आरोप

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि इतिहास मे पहली बार किसी मुख्यमंत्री से उसका आवास खाली कराया गया है. आप ने आरोप लगाया है कि इस मकान को किसी बड़े भाजपा नेता को देने की तैयारी चल रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news