Friday, November 22, 2024

Delhi CM Arvind Kejriwal : 28 मार्च तक इडी की कस्टडी में भेजे गये दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनाया फैसला

नई दिल्ली : – दिल्ली में राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की इडी कस्टडी के मामले में अपना फैसला सुना दिया है. दिल्ली शराब नीति मामले में कथित तौर से 100 करोड़ की रिश्वत मामले गिऱफ्तार Delhi CM Arvind Kejriwal अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आज  सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी के बाद पेश किया गया. शुक्रवार दोपहर से लेकर शाम तक अरविंद केजरीवाल की गिऱफ्तारी को लेकर कोर्ट में लंबी बहस हुई.

Delhi CM Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के खिलाफ तर्क

प्रवर्तन निदेशायल द्व्रारा शाम को एक वर्तमान सीएम को गिरफ्तार किये जाने को अरविंद केजरीवाल की तरफ से असंवैधानिक और बदले की कार्रवाई बाताते हुए बहस हुई लेकिन आखिरकार कोर्ट ने अपना फैसला ईडी के पक्ष में सुनाया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक के लिए ईडी की कस्टडी में  भेज दिया है.

 जेल से सरकार चलायेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल

एक निवर्तमान सीएम की गिरफ्तारी के बाद से लगातार ये सवाल उठ रहे हैं कि अब दिल्ली की सरकार कैसे चलेगी. आखिरकार इसका जवाब सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद दे दिया है. केजरीवाल ने राउस एवन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान ही मीडिया को बता दिया कि वो पद से इस्तीफा नही देंगे, और उनकी सरकार अब जेल से ही चलेगी.

ये भी पढ़े:- Opposition meet EC: केजरीवाल की गिरफ्तारी और कांग्रेस के खाते फ्रीज़ मामले की विपक्ष ने की शिकायत, कहा- ऐसी कार्रवाई लेवल प्लेइंग फील्ड को नष्ट करती है

 मेरा स्वास्थ एकदम ठीक है- अरविंद केजरीवाल

गुरुवार शाम हुई गिरफ्तारी के बाद आज जब दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल को पेश किया गया.यहां जब पत्रकारों ने उनसे उनकी सेहत के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वो एकदम स्वस्थ है. हलांकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि प्रवर्तन निदेशालय के लोग इतनी जल्दी उनके घर पहुंच जायेंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे लगा था कि वो दो तीन दिन बाद आयेंगे. मुझे दुख है कि मैं अपने माता पिता का आशीर्वाद नही ले पाया .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news