Thursday, October 17, 2024

Delhi assembly: नरेंद्र मोदी बहुत शक्तिशाली हैं, लेकिन वे भगवान नहीं हैं- अरविंद केजरीवाल

Delhi assembly: अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे और आतिशी के दिल्ली की सीएम बनने के बाद दिल्ली विधानसभा का सत्र गुरुवार को शुरु हुआ. इस सत्र में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे के बाद पहली बार दिल्ली विधानसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला.

मोदी भगवान नहीं हैं.-केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, “विपक्ष में मेरे साथी मनीष सिसोदिया और मुझे यहां देखकर दुखी होंगे.” “मैं हमेशा कहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी बहुत शक्तिशाली हैं और उनके पास बहुत संसाधन हैं, लेकिन मोदी भगवान नहीं हैं. जो भगवान हैं, वे हमारे साथ हैं. मैं सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.”

केजरीवाल की बीजेपी को चुनौती

दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली की जनता के मन में दो बातें हैं. पहली केजरीवाल कट्टर ईमानदार है और दूसरा केजरीवाल जनता के लिए काम करता है… वे(भाजपा) उन दोनों बातों पर चोट करना चाहते थे… उन दोनों बातों पर चोट किया. मुझ पर फर्जी केस किया… सबको जेल में डाल दिया। हमारी पार्टी के 5 सबसे बड़े नेताओं को जेल में डालने के बाद भी हमारी पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है. मैं चुनौती देता हूं, आपकी पार्टी के 2 लोगों को जेल में डालने पर वो टूट न जाए.”

केजरीवाल का दावा-दिल्ली को ठप करने भेजा गया जेल

दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं 3-4 दिन पहले भाजपा के एक बड़े नेता से मिला. मैंने उससे पूछा कि मुझे गिरफ्तार करके आपको क्या मिला? बोला कि आपके पीछे से हमने पूरी दिल्ली ठप्प कर दी… मैं स्तब्ध रह गया कि देश की राजधानी के 2 करोड़ लोगों की जिंदगी खराब करके वे खुश हो रहे हैं… उनका मकसद था आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम करना ताकि उनको वोट मिल जाएं… 27 साल से भाजपा का दिल्ली में वनवास है अब ये दिल्ली की जनता को परेशान करके वोट लेना चाहते हैं। आपके पास तो केंद्र सरकार है. केंद्र सरकार के पास अथाह पैसा है. केजरीवाल 500 मोहल्ला क्लीनिक बनाता है आप 5000 मोहल्ला क्लीनिक बनाओ न दिल्ली में. आपको कौन रोक रहा है?… जनता बड़ी सयानी है। जनता देखती है, चुप रहती है। वोट वाले दिन जब बटन दबाने जाती है तो अपना गुस्सा जाहिर करती है।”

Delhi assembly: नंबर वन से नंबर 41 कुर्सी पर पहुंचे केजरीवाल

केजरीवाल, जो कभी मुख्यमंत्री के तौर पर ‘नंबर वन’ की कुर्सी पर बैठे थे, को उनकी पिछली कुर्सी से कई कदम दूर, सीट नंबर 41 दी गई है. उनकी उत्तराधिकारी आतिशी अब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठी हैं, जबकि केजरीवाल के भरोसेमंद मनीष सिसोदिया को उनके बगल में सीट नंबर 40 पर बैठाया गया है.
केजरीवाल ने पद छोड़ने से पहले करीब एक दशक तक दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर काम किया था.

ये भी पढ़ें-Jitiya festival: बिहार में अलग-अलग घटनाओं में 37 बच्चों और 7 महिलाओं समेत 46 लोग डूबे

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news