Delhi Assembly Elections: मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर “दिल्ली में मतदाता सूची में हेरफेर करने की बड़ी साजिश” में शामिल होने का आरोप लगाया.
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बीजेपी गलत तरीके से वोट काटने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है, विशेष रूप से आप से जुड़े लोगों को निशाना बना रही है.
केंद्र सरकार दिल्लीवालों के ख़िलाफ़ षड्यंत्र रच रही है-आतिशी
दिल्ली की सीएम आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट लिख कहा, “केंद्र सरकार दिल्लीवालों के ख़िलाफ़ एक बहुत बड़ा षड्यंत्र रच रही है. ग़लत तरीक़े से चुनाव जीतने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर, बड़े पैमाने पर दिल्लीवालों के वोट काटने का काम शुरू कर रही है. इस षड्यंत्र के तहत 28 अक्टूबर को दिल्ली के 29 SDM-ADMs का ट्रांसफर किया गया और उसके बाद अधिकारियों को बड़े स्तर पर वोट काटने का आदेश दिया गया है”
केंद्र सरकार दिल्लीवालों के ख़िलाफ़ एक बहुत बड़ा षड्यंत्र रच रही है। ग़लत तरीक़े से चुनाव जीतने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर, बड़े पैमाने पर दिल्लीवालों के वोट काटने का काम शुरू कर रही है।
इस षड्यंत्र के तहत 28 अक्टूबर को दिल्ली के 29 SDM-ADMs का ट्रांसफर किया गया और उसके… https://t.co/lySYDsBLdD
— Atishi (@AtishiAAP) November 26, 2024
केंद्र के खिलाफ आप के ‘मतदाता सूची’ संबंधी आरोप क्या हैं?
आतिशी ने अपने पोस्ट में लिखा, केंद्र ने कथित तौर पर 29 एसडीएम-एडीएम (सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट) का तबादला कर दिया और बाद में अधिकारियों को आप समर्थकों और मतदाताओं की सूची सौंप दी गई.
मुख्यमंत्री ने आगे आरोप लगाया कि एईआरओ-बीएलओ (सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी और बूथ लेवल अधिकारी) को आप मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने का निर्देश दिया गया था.
आतिशी ने एईआरओ-बीएलओ अधिकारियों से किसी भी दबाव का विरोध करने और कथित साजिश का पर्दाफाश करने की अपील की.
आतिशी ने एक्स पर लिखा, “मैं सभी एईआरओ-बीएलओ से अपील करती हूं कि अगर कोई अधिकारी उन पर ऐसा करने के लिए दबाव बना रहा है, तो उसे रिकॉर्ड करके मुझे भेजें, लोकतंत्र की हत्या करने की उनकी साजिश का पर्दाफाश करें ताकि इन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.”
फरवरी 2025 में होने है Delhi Assembly Elections
फरवरी 2025 में दिल्ली में चुनाव होने हैं और आप 2020 के चुनावों में अपनी भारी जीत के बाद लगातार तीसरे कार्यकाल पर नजर गड़ाए हुए है, जहां उसने 70 में से 62 सीटें जीती थीं.
ये भी पढ़ें-EVM: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की EVM के खिलाफ याचिका, कांग्रेस बोली- बैलेट पेपर के लिए चलाएंगे अभियान