Friday, November 22, 2024

MCD के चीफ एसेसर कलेक्टर कुणाल कश्यप पर गिरी गाज,भ्रष्टाचार के आरोप में पद से हटाये गये

दिल्ली : मेयर शैली ओबरॉय (Mayor Shelly Oberoi) ने MCD के चीफ एसेसर कलेक्टर कुणाल कश्यप (Kunal Kashyap) को हटाने का आदेश जारी किया है. चीफ एसेसर कलेक्टर कुणाल कश्यप (Kunal Kashyap) पर लंबे समय से भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. इससे जुड़ी शिकायतों को देखने के बाद नई  मेयर शैली ऑबेराय ने कार्रवाई के आदेश दिये हैं.

कुणाल कश्यप पर हाउस टैक्स में घपला करने के आरोप

चीफ एसेसर कलेक्टर कुणाल कश्यप पर हाउस टैक्स चोरी के मामले में एक प्रभावशाली व्यक्ति को 4 करोड़ रुपये की अनुचित सहायता देने के आरोप लगे थे.  मेयर शैली ओबरॉय (Mayor Shelly Oberoi) ने कहा है कि कुणाल कश्यप (Kunal Kashyap) के अभी तक के सारे कामों की विजिलेंस विभाग (vigilance department) द्वारा जांच कराई जाएगी. कार्रवाई का आदेश देते हुए मेयर शैली ओबरॉय (Mayor Shelly Oberoi) ने कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से MCD घाटे में है. पिछली सरकारों में अगर इन मामलों को ईमानदारी से  निबटाया गया होता तो आज MCD घाटे में नहीं होती .

MCD में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस नीति-शैली ओबराय,मेयर MCD

मेयर शैली ओबरॉय (Mayor Shelly Oberoi) ने कहा वो सीएम अरविंद केजरीवाल की जीरो टालरेंट नीति के अनुरुप एमसीडी में भ्रष्टाचार की जड़ों को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए अब इस भ्रष्टाचार के आरोपी अफसर को हटा कर किसी ईमानदार अधिकारी को उनकी जगह लगाया जाएगा. चीफ एसेसर कलेक्टर कुणाल कश्यप पर जानबूझ कर मामले को लटकाने का आरोप है .कुणाल कश्यप पर टैक्स चोरी के मामले को जानबूझ कर देरी से हैंडिल करने के आरोप हैं.बताया जा रहा है कि कुणाल कश्यप के खिलाफ कई मामलों में शिकायतें मिली हैं. मेयर शैली ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.

मेयर शैली ने MCD की वर्तमान हालत पर जताई चिंता

MCD की नई मेयर शैली ओबराय ने कहा कि अब लोगों के समझ लेने चाहिये कि एमसीडी में शासन बदल गया है. एमसीडी फिलहाल फंड की कमी से जूझ रही है. जन कल्याण के कामों के लिए निगम के पास के पैसा नहीं है.वहीं अधिकारी जो निगम के लिए वित्त अर्जित करन के लिए उत्तरदायी हैं, वो घूस लेकर बड़े बड़े हाउस टैक्स छोड़ रहे हैं. अधिकारियों को पता होना चाहिये कि अब निगम में शासन बदल गया है और ये सब नहीं चलेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news