Friday, November 22, 2024

भारत-कनाडा के रिश्ते में तनाव चरम पर, भारत ने कनाडाई नागरिकों को वीजा देने पर लगाई रोक?

भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी आतंकी निज्जऱ की हत्या से उठे सवाल के बाद तनाव चरम पर पहुंच गया है. कनाडा की तरफ से लगातार हो रही बयानबाजी के बीच भारत ने फैसला फिलहाल कनाडाई  नागरिकों को वीजा देने पर रोक लगाने का फैसला किया है. ये  जानकारी कनाडा में भारत के लिए वीजा जारी करने वाली कंपनी BLS India Visa Application Center ने दी है .

वीजा कंपनी ने थोड़ी देर बाद सूचना वापस ली

वीजा जारी करने वाली कंपनी की तरफ से कहा गया कि भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से ये फैसला अगले आदेश आने तक के लिए लागू कर दिया है. ये आदेश उन सभी भारतीय मूल के नागरिकों पर भी लागू होगा, जिन्होंने कनाडा जाकर वहां कि  नागरिकता हासिल कर ली है. बता दें कि  कनाडा में भारतीयों की एक बड़ी जनसंख्या है जो भारत से कनाडा जाकर बसी है.

दरअसल  भारत ने कनाडा में भारत के लिए वीजा जारी करने वाली कंपनी को BLS India Visa Application Center को हायर किया है उस कंपनी की तरफ से ये सूचना आज सुबह जारी की गई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही वीजा कंपनी ने ये सूचना अपने वापस भी ले लिया है.

खालिस्तानी आतंकी  गुरपतवंत पन्नू की धमकी

भारत कनाडा के बीच तनाव तब से चरम पर है जब से कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया . भारत ने ट्रूडो के इस आरोप को पहले दिन से सिरे से खारिज किया , इसके बावजूद लगातार कनाडा की तरफ से एक के बाद एक बयान सामने आ रहे हैं.

बुधवार को कनाडा में रह रहे खालिस्तानी मोस्ट वांटेड आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने कनाडा की मीडिया में एक बयान जारी किया जिसमें खुले तौर पर कानाडा में रह रहे हिंदूओं को धमकी दी है. खालिस्तानी आतंकियों द्वारा लगातार   भारत और भारतीयों के खिलाफ कनाडा से बयानबाजी की जा रही है लेकिन कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news