भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी आतंकी निज्जऱ की हत्या से उठे सवाल के बाद तनाव चरम पर पहुंच गया है. कनाडा की तरफ से लगातार हो रही बयानबाजी के बीच भारत ने फैसला फिलहाल कनाडाई नागरिकों को वीजा देने पर रोक लगाने का फैसला किया है. ये जानकारी कनाडा में भारत के लिए वीजा जारी करने वाली कंपनी BLS India Visa Application Center ने दी है .
Due to operation reasons, with immediate effect i.e. 21 September 2023, Indian visa services in Canada have been suspended till further notice: BLS International#cliQIndia #BLS #canadaindia #Canada #IndiaCanada #IndiaCanadaRelations #IndiaCanadaRow pic.twitter.com/9D20wnJ87j
— cliQ India (@cliQIndiaMedia) September 21, 2023
वीजा कंपनी ने थोड़ी देर बाद सूचना वापस ली
वीजा जारी करने वाली कंपनी की तरफ से कहा गया कि भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से ये फैसला अगले आदेश आने तक के लिए लागू कर दिया है. ये आदेश उन सभी भारतीय मूल के नागरिकों पर भी लागू होगा, जिन्होंने कनाडा जाकर वहां कि नागरिकता हासिल कर ली है. बता दें कि कनाडा में भारतीयों की एक बड़ी जनसंख्या है जो भारत से कनाडा जाकर बसी है.
दरअसल भारत ने कनाडा में भारत के लिए वीजा जारी करने वाली कंपनी को BLS India Visa Application Center को हायर किया है उस कंपनी की तरफ से ये सूचना आज सुबह जारी की गई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही वीजा कंपनी ने ये सूचना अपने वापस भी ले लिया है.
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू की धमकी
भारत कनाडा के बीच तनाव तब से चरम पर है जब से कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया . भारत ने ट्रूडो के इस आरोप को पहले दिन से सिरे से खारिज किया , इसके बावजूद लगातार कनाडा की तरफ से एक के बाद एक बयान सामने आ रहे हैं.
बुधवार को कनाडा में रह रहे खालिस्तानी मोस्ट वांटेड आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने कनाडा की मीडिया में एक बयान जारी किया जिसमें खुले तौर पर कानाडा में रह रहे हिंदूओं को धमकी दी है. खालिस्तानी आतंकियों द्वारा लगातार भारत और भारतीयों के खिलाफ कनाडा से बयानबाजी की जा रही है लेकिन कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है
"Hindus living in Canada, leave Canada as soon as possible": Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannu threatens Hindus in Canada
.
.
.
.
.#KhalistaniTerrorist #Canada pic.twitter.com/PSCE40FgZ2— Organiser Weekly (@eOrganiser) September 19, 2023