सोमवार को CWC की बैठक के बाद राहुल गांधी ने घोषणा की कि कांग्रेस कार्य समिति ने “देश में जाति जनगणना का समर्थन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है”.
राहुल गांधी ने बैठक के बाद प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, “सीडब्ल्यूसी ने सर्वसम्मति से देश में जाति जनगणना का समर्थन करने का निर्णय लिया है. यह देश में गरीबों की मुक्ति के लिए एक शक्तिशाली प्रगतिशील कदम है”.
जाति जनगणना हिंदुस्तान के भविष्य के लिए जरूरी है
राहुल गांधी ने कहा, “हिंदुस्तान के भविष्य के लिए जातिगत जनगणना जरूरी है. जातिगत जनगणना के बाद विकास का एक नया रास्ता खुलेगा. कांग्रेस पार्टी इस काम को पूरा करके ही छोड़ेगी। याद रखिए.. जब हम वादा करते हैं, तो उसे तोड़ते नहीं हैं.”
हिंदुस्तान के भविष्य के लिए जातिगत जनगणना जरूरी है।
जातिगत जनगणना के बाद विकास का एक नया रास्ता खुलेगा। कांग्रेस पार्टी इस काम को पूरा करके ही छोड़ेगी।
याद रखिए.. जब हम वादा करते हैं, तो उसे तोड़ते नहीं हैं।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/nj6U8ciqRc
— Congress (@INCIndia) October 9, 2023
PM मोदी OBC के लिए काम नहीं करते हैं-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने जाति जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चौतरफा हमला भी बोला. उन्होंने कहा, “पीएम जाति जनगणना करने में असमर्थ हैं. कांग्रेस के 4 मुख्यमंत्रियों में से 3 मुख्यमंत्री OBC हैं. BJP के 10 मुख्यमंत्रियों में से 1 मुख्यमंत्री OBC हैं और वो भी कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे. PM मोदी OBC के लिए काम नहीं करते हैं, वे बस OBC वर्ग का ध्यान भटकाते हैं”.
कांग्रेस के 4 मुख्यमंत्रियों में से 3 मुख्यमंत्री OBC हैं।
BJP के 10 मुख्यमंत्रियों में से 1 मुख्यमंत्री OBC हैं और वो भी कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे।
PM मोदी OBC के लिए काम नहीं करते हैं, वे बस OBC वर्ग का ध्यान भटकाते हैं।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/kVcpqgXgSF
— Congress (@INCIndia) October 9, 2023
कांग्रेस नेता की ये टिप्पणी उस दिन आई है जब चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की.
जाति जनगणना के बाद ‘आर्थिक सर्वे’ भी कराएंगे-राहुल गांधी
इसके साथ ही राहुल गांधी ने फिर एक बाद अडानी का नाम लेते हुए कहा कि “आज दो हिंदुस्तान बन रहे हैं. एक अडानी वाला, दूसरा सबका. इसलिए हम जाति आधारित गणना के बाद ‘आर्थिक सर्वे’ भी कराएंगे.”
आज दो हिंदुस्तान बन रहे हैं। एक अडानी वाला, दूसरा सबका।
इसलिए हम जाति आधारित गणना के बाद ‘आर्थिक सर्वे’ भी कराएंगे।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/C3TlUqKhoQ
— Congress (@INCIndia) October 9, 2023
कर्नाटक सरकार ने किया जाति जनगणना कराने का एलान
CWC की बैठक के बाद हुई प्रेस कान्फ्रेंस में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी मौजूद थे. सिद्धारमैया ने बताया कि वो कर्नाटक में जाति जनगणना कराने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, “2014-15 में, कर्नाटक राज्य स्थायी पिछड़ा वर्ग आयोग को सभी समुदायों की जाति जनगणना और सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण करने का काम सौंपा गया था। जब हमारी सरकार का कार्यकाल ख़त्म हुआ तब तक रिपोर्ट तैयार नहीं थी. अब हमने स्थायी पिछड़ा वर्ग आयोग के वर्तमान अध्यक्ष से रिपोर्ट सौंपने का अनुरोध किया है. कांग्रेस सरकार इसे जरूर प्रकाशित करेगी.”
In 2014–15, the Karnataka State Permanent Backward Classes Commission was entrusted with conducting the caste census and socio-economic survey of all communities. By the time our government’s tenure ended, the report was not ready.
Now, we have requested the present Chairman… pic.twitter.com/f5ns0fqGJq
— Congress (@INCIndia) October 9, 2023
जाति जनगणना को लेकर पार्टी में है मतभेद की थी चर्चा
आपको बता दें, जाति जनगणना के लिए कांग्रेस पार्टी की मांग के संबंध में कांग्रेस के भीतर सहमति नहीं होने की खबर थी. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी, जो सीडब्ल्यूसी के नियमित सदस्य भी हैं, ने हाल ही में राहुल गांधी के “जितनी आबादी, उतना हक” (जनसंख्या के अनुपात में अधिकार) नारे पर चिंता जताई और तर्क दिया कि यह बहुसंख्यकवाद का समर्थन है. हालाँकि कांग्रेस द्वारा उनकी टिप्पणियों से दूरी बनाए जाने के बाद सिंघवी ने एक्स पर अपना विवादास्पद पोस्ट तुरंत हटा दिया,
इस बीच, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कांग्रेस पर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) समाज की भागीदारी को लेकर किए गए हमलों के जवाब में पार्टी पर हिंदुओं को विभाजित करने का प्रयास करने का आरोप लगाया था.
जिसके बाद आज कांग्रेस ने साफ किया की जाति जनगणना के मुद्दे पर कांग्रेस का रुख एकदम साफ है.
ये भी पढ़ें- मंत्री मदन सहनी के सामने बुज़ुर्ग शराबी ने खोली शराबबंदी की पोल! नीतीश कुमार हुए Expose ?