Tuesday, January 21, 2025

राजद सांसद संजय यादव को मिली जान से मारने की धमकी, क़ॉलर ने मांगी 20 करोड़ की रंगदारी

Death Threats To Sanjay Yadav : राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. इसके बारे में मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने एक बयान जारी करके बताया है कि उन्हें (संजय यादव ) फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. इस संबंध में सांसद संजय यादव ने पटना के सचिवालय थाने में लिखित शिकायत दी है . शिकायत मिलने का बाद पुलिस संजय यादव के कॉN डिटेल्स निकाल कर जांच कर रही है. सचिवालय थाने की पुलिस इस मामले में जानकारियां इकट्ठा करने में  जुटी हुई है. इस बीच राजद  प्रवक्ता शक्ति यादव ने बताया कि संजय यादव से रंगदारी के तौर पर 20 करोड़ रुपये मांगे गये हैं.

Death Threats To Sanjay Yadav : अंतराष्ट्रीय स्तर के क्रिमिनल ने मांगी  रंगदारी

राजद प्रवक्ता का कहना है कि संजय यादव से रंगदारी देश के बड़े क्रिमिनल के द्वारा मांगी गई है. इस मामले की जानकारी बिहार के डीजीपी से लेकर  मुख्य सचिव और और गृह मंत्रालय को भी दी गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव औऱ मुख्यमंत्री को इसके बारे में जानकारी दी गई है.

जोगिंदर ग्योंग उर्फ़ जोगा डॉन पर रंगदारी मांगने का आरोप 

राजद प्रवक्ता के मुताबिक ये रंगदारी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुख्यात अपराधी जोगिंदर ग्योंग उर्फ़ जोगा डॉन ने विदेशी नंबर से मांगी गई. पैसे ना लाने की स्थिति में  कॉलर ने धमकी दी और अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने के लिए कहा.

कॉलर ने दिया 10 दिन का समय

राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव सांसद होने के साथ-साथ गृह मंत्रालय के स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर भी हैं. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का कहना है कि संजय यादव को फोन पर धमकी देकर पैसे की मांग की गई है. कॉलर ने कहा है कि मांग पूरी नहीं हुई तो परिवार के सदस्यों के उठायेंगे. दरअसल सांसद संजय यादव पटना में रहते हैं वहीं उनकी पत्नी और परिवार दिल्ली में रहते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news