Monday, January 13, 2025

Dearness Allowance Hike: डीए में हुई 4% की बढ़ोतरी, 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा फायदा

दीवाली से पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 7वें वेतन आयोग के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में 4% की बढ़ोतरी की है. 4% बढ़ोतरी से डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है.

त्योहारों से पहले आई खुशखबरी

यह निर्णय मौजूदा त्योहारी सीजन के दौरान आया है और इसे 47 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों के लिए शुरुआती ‘दिवाली उपहार’ माना जा रहा है.

1 जुलाई 2023 से लागू होगा फैसला

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होने वाली है, जनवरी से जून तक डीए दर अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीआई) द्वारा निर्धारित की जाएगी.
महंगाई भत्ता (डीए) सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को प्रदान किया जाने वाला जीवन-यापन समायोजन भत्ता है. महंगाई राहत (डीआर) प्रकृति में समान है और केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को लाभ पहुंचाती है. मुद्रास्फीति के कारण मासिक वेतन और पेंशन धन की घटती क्रय शक्ति का मुकाबला करने के लिए सरकार नियमित रूप से हर छह महीने में डीए/डीआर दर में संशोधन करती है.

ये भी पढ़ें-Azam Khan: फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में समाजवादी पार्टी नेता आजम खान और उनका परिवार दोषी करार, थोड़ी देर में सुनाई जाएगी सज़ा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news