संवाददाता अमृत गुप्ता, नवादा : Nawada बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के न्यू मिर्जा टोली रेल पुल के नीचे एक अज्ञात शव मिला जिससे इलाके में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल अभी तक शव की पहचान नहीं हुई है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान करने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें : बरौनी से चली Aastha Special Train,1300 श्रद्धालुओं को करायेगी अयोध्या धाम के दर्शन
बताया जा रहा है कि युवक रेलवे पुल से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई. इधर बुंदेलखंड थाना अखिलेश कुमार ने बताया की सूचना मिली कि एक अज्ञात शव रेलवे ट्रेक के नीचे पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही घटना स्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान नीचे गिरने से उसकी मौत हुई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कर्म का पता चल सकेगा.