Friday, September 13, 2024

हाजीपुर में जेडीयू विधायक के पेट्रोल पंप पर दिन दहाड़े लूट,अपराधी फरार

हाजीपुर—

बिहार के हाजीपुर में एक बार फिर से बेखौफ अपराधियों ने दिन दड़ाडे लूट की वारदात को अंजाम दिया. वैशाली जिसे के महनार थाना क्षेत्र के बोर्डर पर स्थित बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने आए बाइक सवार तीन युवकों ने पैसे मांगने पर फायरिंग कर दी और नोजल मैन के पास मौजूद बैग में रखा 15000 रुपया भी  लूट लिया. नोजल मैन ने बताया कि जंदाहा की ओर से आए एक ही  बाइक पर सवार  तीन युवकों ने पहले तेल भरवाया और पैसे मांगे जाने पर  हथियार दिखा दिया और दो हवाई फायर किया .इतना ही नहीं उसके पास बैग में जो पैसे थे उसे भी लूट लिया फिर समस्तीपुर जिला के शाहपुर पटोरी की ओर फरार हो गए. जानकारी मिलते ही महनार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची . पुलिस सीसीटीवी की मदद से पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. सीसीटीवी फुटेज से मिली तस्वीर के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. दिन दहाड़े  लूट की वारदात से पूरे इलाके में दहशत का मौहाल है

लूट की रकम भले ही कम हो लेकिन जिस प्रकार से फायरिंग कर बदमाशों ने लूटने का दुस्साहस किया है वो अपने आप में बड़ी बात है और पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है. अब सवाल उठता है कि जिन राजनेताओं के भरोसे बिहार की व्यवस्था बिहार वासियों ने सौंप रखी है अगर वो ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता की सुरक्षा कैसे हो पाएगी ?जब सत्ताधारी दल के नेता के पेट्रोल पंप पर लूटपाट कर बदमाश फरार होन का साहस रखते हो तो वहां की जनता की सुरक्ष की गारंटी कैसे होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news