बिहार विधानसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तारीखों का एलान हो गया है. मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट के लिए 3 नवंबर को वोटिंग और 6 नवंबर को मतगणना होगी. प्रत्याशी 14 अक्टूबर से अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे.15 अक्टूबर नॉमिनेशन का आखिरी दिन है.उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस लेने सकेंगे।