Darbhanga Nitish Kumar : बुधवार को दरभंगा में एम्स के शिलान्यास के दौरान एक अनोखा नजारा दिखाई दिया. यहां सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूने की कोशिश करते नजर आये. सीएम नीतीश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है.
CM Nitish Kumar छूने लगे PM Modi का मंच पर पैर, Video हो गया Darbhanga में Viral#darbhanga #AIIMS #PMModi #nitishkumar #ViralVideos pic.twitter.com/ZdKTrxNEiY
— News4Nation (@news4nations) November 13, 2024
Darbhanga Nitish Kumar और पीएम मोदी ने रखी एम्स की आधारशिला
दरअसल बुधवार को दरभंगा में एम्स की आधारशिला रखी गई . इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से दरभंगा पहुंचे थे. पीएम के साथ सीएम नीतीश कुमार भी कार्यक्र में शिककत करने पहुंचे. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने 12000 करोड़ से ज्यादा लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. कहा जा रहा है कि इन योजनाओं से बिहार के विकास की रफ्तार तेज होगी.
सीएम नीतीश कुमार छूने लगे पीएम मोदी के पैर
एम्स की आधार शिला रखने और योजनाओं के सिलान्यास के लिए एक कार्यत्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम के दौरान एक ही एक अनोखा नजारा दिखा. कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूने की कोशिश करते दिखाई दिये. हलांकि पीएम मोदी ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. अब नीतीश कुमार का ये वीडियो वायरल है.
पीएम मोदी ने क्या कहा ?
दऱअसल मामला ये हुआ कि प्रधानमंत्री मोदी योजनाओं के शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे.पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि केंद्र में मेरी और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है जो मिलकर बिहार के सपनों को पूरा कर रही है. नीतीश कुमार बिहार में सुशासन लाए हैं और ‘जंगलराज’ को खत्म किया है. प्रधानमंत्री मोदी के ऐसा कहते ही सीएम नीतीश कुमार पीएम मोदी के सामने नतसमस्तक हो गये औऱ उनके पैर छूने की कोशिश करते दिखाई दिये.
पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं सीएम नीतीश कुमार
दरअसल सीएम नीतीश कुमार कई बार ऐसा कर चुके हैं.लोकसभी चुनाव के दौरान नवादा में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश ने पीएम मोदी के पैर छू लिये थे. जिसपर विपक्ष ने जम कर चंज भी किया था.
य़े भी पढ़े :- PM Nawada Rally: पीएम के पैर छूने से लेकर मंच पर लगी सीएम की तस्वीर तक पर आरजेडी ने साधा निशाना
हाल ही में उनके पैर छूने का एक वीडियो दिवाली के बाद चित्रगुप्त पूजा के दिन वायरल हुआ था, जब का पटना में एक मंदिर में कार्यक्रम के दौरान उन्होने भाजपा नेता आरके सिन्हा के पैर छू लिये थे.
इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने पटना गंगा पुल पर बने मरीन ड्राइव पर इंजीनियरों से बात करते हुए उनके पैर छूने की कोशिश की थी.