दरभंगा में नगर निगम कार्यालय के सामने बड़ा हादसा हुआ है. यहां अचानक पुराना आर्यभट्ट छात्रावास की दीवार टूट कर सड़क पर गिर गई. हादसे में 3 लोग घायल हो गए है. जिन्हें DMCH में भर्ती कराया गया है.
दरभंगा में नगर निगम कार्यालय के सामने बड़ा हादसा हुआ है. यहां अचानक पुराना आर्यभट्ट छात्रावास की दीवार टूट कर सड़क पर गिर गई. हादसे में 3 लोग घायल हो गए है. जिन्हें DMCH में भर्ती कराया गया है. pic.twitter.com/qrqpmdN5vP
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 26, 2022
बताया जा रहा है कि आर्यभट्ट छात्रावास में भवन निर्माण का कार्य चल रहा था तब ये हादसा हुआ. दीवार टूटकर सड़क पर गिरी जिसके मलबे में दीवार से सटी पान की दुकान और ठेला दब गया. इस घटना में एक दुकानदार सहित दो घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे दुकानदार को बाहर निकाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना से आक्रोशित भीड़ को देख वहां काम कर रहे जेसीबी चालक सहित दूसरे मजदूर भागे खड़े हुए.
स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे दुकानदार को बाहर निकाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. pic.twitter.com/7Ptge2QLNS
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 26, 2022