दरभंगा से एक बहुत ही हैरान करने वाला हत्या का मामला सामने आया है. यहां एक बर्थडे पार्टी में Darbhanga Videographer M’urder वीडियोग्राफर को बहुत ही नृशंस तरीके से गोली मारने कर उसकी ह’त्या कर दी गई . प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक वीडियोग्राफर को पार्टी के दौरान उस समय गोली मार दी गई जब वीडियो बनाते हुए उसके कैमरे की बैट्री खत्म हो गई. जिस पार्टी में गोली मारी गई उस पार्टी मे जन्मदिन सेलिब्रेशन के नाम पर बार बालाओं का डांस चल रहा था और लोग जम कर शराब का सेवन भी कर रहे थे.घटना के बाद से पूरे इलाके में कोहराम मचा है. बर्थडे पार्टी में बार बालाओं के डांस और उसमें शराबबंदी वाले राज्य में पार्टी में जमकर शराब पार्टी की घटना से लोग हैरान हैं.
Darbhanga Videographer M’urder के बारे में स्थानीय लोगों ने क्या कहा..
पार्टी मे ही मौजूद कुछ लोगों के बताया कि कैमरे की बैट्री डिस्चार्ज हो जाने के बाद पहले तो लोगों ने वीडियोग्रापऱ के साथ मारपीट की, फिर मन नहीं भरा तो सीधे मुंह में पिस्तौल डाल कर गोली चला दी.
कैसे हुआ पूरा मामला ?
मामला दरभंगा जिसे के बहेड़ी थाना क्षेत्र के मखनाहा गांव का है. यहां राकेश साहनी नाम के व्यक्ति ने अपनी बेटी की जन्मदिन की पार्टी आयोजित की थी. इस पार्टी मे बार बालाओं के बुलाया गया था और इसे यादगार बनाने के लिए वीडियोग्राफऱ को बुलाया गया था. गांव के ही सुनील कुमार साहनी वीडियोग्राफी कर रहे थे. बताया जा रहा है कि सुनील कुमार लगातार वीडियो बना रहे थे, तभी अचानक उनके कैमरे की बैट्री खत्म हो गई. सुनील बैट्री चार्ज करने के लिए पार्टी से चले गये. फिर थोड़ी देर के बाद बैट्री चार्च करके जब पार्टी में पहुंचे तो वहां राकेश और सुनील नाम के व्यक्ति के साथ उसकी झड़प हो गई. लोगों का कहना है कि शराब के नशे में धुत्त राकेश सहनी ने वीडियोग्राफर के साथ पहले मारपीट की,फिर तैश में आकर वीडियोग्राफर के मुंह में पिस्तैल डालकर फायर कर दिया. वीडियोग्राफर सुनील को तुरंत डीएमसीएच ले जाया गया और लोग उसे गेट पर ही छोड़ कर फरार हो गये. इस बीच सुनील की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
हत्या का आरोपी शराब का कारोबारी
गांव के सरपंच अहमद का कहना है कि जिनके घर पार्टी हो रही थी, वो राकेश शहनी शराब के ही व्यापारी है और बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए शराब के साथ साथ शवाब परोसने के लिए बार बालाओं को लेकर आया था. बार बालाओं के डांस के बीच जम कर हर्ष फायरिंग भी की गई.