Monday, December 23, 2024

Darbhanga Theft : ठंड बढ़ते ही चोरी की घटनाओं में इजाफा, दुकान की दीवार काटकर 15 लाख के जेवरात ले गये चोर

दरभंगा  (रिपोर्टर- सुभाष शर्मा ) दरभंगा जिला में ठंड का समय आते ही चोरी की घटनाओ में इजाफा हो जाता है.इस साल भी ठंढ के बढ़ते ही चोरों के पौ- बारह हैं. शहर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही  है. ताजा मामला दरभंगा जिला के बिरौल थाना क्षेत्र के शिवनगर घाट के रूपनगर में घटी . यहां चोरों ने Darbhanga Theft राहुल ज्वेलर्स की दुकान में दीवार काट कर चोरी कर ली. चोरों ने दुकान की दीवार को काटा फिर अंदर से लगभग 15 लाख रुपए की जेवर उड़ा लिये.  मामले की जानकरी दुकानदार को तब हुई जब वो अगली सुबह दुकान खोलने पहुंचे. घटना के बारे में तत्काल पुलिस को सूचना दी गई.

Darbhanga Theft दीवार काटी, चार गेट तोड़े फिर तिजोरी लूटी 

दुकान के मालिक राहुल ज्वेलर ने बताया की बीती रात बदमाशों ने उनके दुकान की दीवार काट डाली. इतना ही नहीं अंदर आकर  दुकान के अंदर लगे चार गेट का ताला तोडा, फिर तिजोरी तोड़ी और उनमें रखे 15 से 20 लाख के सोना-चांदी के आभूषण उठा ले गये.साथ ही गल्ले में रखी नगद राशि भी उठा ले गये. दुकान के मालिक राहुल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मंगलवार को  शाम 6 बजे के आसपास दुकान बंद किया था और बुधवार को जब दुकान खोलने के लिए यहां आए तो दुकान का नजारा देख कर सन्नाटे में रह गये, देखा कि समान बिखरा पड़ा हुआ है. जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. वही सूचना मिलने के पुलिस आई और मुआयना कर के गई . दुकान मालिक राहुल ने बताया कि इससे इससे पहले भी 4-5 साल पहले वेंटीलेटर तोड़कर चोर दुकान में घुस आये थे.

ये भी पढ़ें :- Munger Boat Accident : कोहरे में गंगा की धारा में भटका नाविक, पत्थर…

पहले वेंटिलेशन तोड़कर हुई थी चोरी 

एक बार फिर से हुई चोरी की घटना औऱ आर्थिक नुकसान से दुकान के मालिक राहुल हताश हैं. पुलिस से उम्मीद कर  रहे हैं कि जल्द ही पुलिस कार्रवाई कर चोरों को धरेगी और उनके चोरी गये सामान की रिकवरी होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news