Monday, December 23, 2024

Darbhanga बारात की गाड़ी से लगी पॉलिटेक्निक के छात्र को टक्कर,छात्रों ने मचा दिया उत्पात

दरभंगा (सुभाष शर्मा) : बिहार के Darbhanga जिला के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत कदिराबाद स्थित पॉलिटेक्निक के छात्रों ने गुरुवार की देर शाम जमकर तांडव मचाया. वही उपद्रवी छात्रों ने बारात लेकर जा रही बस को जबरदस्ती रोक कर बस में घुस कर बारातियों के साथ मारपीट करते हुए बस में तोड़फोड़ की. इस दौरान उपद्रवियों ने वहां से गुजर रहे लोगो के साथ भी मारपीट की. बरातीयों को पिटता देख बचाने गये स्थानीय लोगो से भी की मारपीट करने लगे, जिसमे कई लोगों को चोटें भी आयी हैं तथा एक का सर फट गया है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Darbhanga
                                                   Darbhanga

50 से अधिक छात्र पहुँचे कादिराबाद चौक 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बस से एक पोलटेक्निक छात्र को धक्का लग गया था, लेकिन छात्र को कुछ नहीं हुआ था. इसके बावजूद कालेज के होस्टल से करीब 50 से अधिक छात्र अपने हाथों में लाठी डंडे लेकर कादिराबाद चौक पहुँच गए और  बरातियों से भरी बस को रोक लिया. ना केवल बस को रोका , बल्कि बारातियों के साथ पार पीट भी की. . बस में तोड़ फोड़ और मारपीट की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल से लोग  मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखकर उत्पात मचाने वाले छात्र वहां से तीतर बीतर हो गये…..

ये भी देखे :वैष्णो देवी को Shahrukh Khan मानते है लकी चार्म, ‘डंकी’ फिल्म के रिलीज़ से पहले तीसरी बार पहुंचे वैष्णो देवी के दरबार

विश्वविद्यालय थाना में डाटा ऑपरेटर के रूप में काम करने वाले घायल रवि ने कहा घर से निकल कर काम करने जा रहे थे उसी दौरान देखा कि पॉलिटेक्निक के कुछ छात्र बारात की बस को रोककर मारपीट कर रहे हैं. जिसे देख बीच बचाव कर मारपीट को खत्म करने गए. बस के बारातियों एवं स्थानिय लोगो को पॉलिटेक्निक के छात्रों से छुड़वा रहा था. उसी वक्त कॉलेज से 50 से 60 लड़के आये और पीछे से रॉड से मारकर घायल कर दिया, जिससे वहीं पर बेहेश हो गया कुछ लोगो के द्वारा मुझे हॉस्पिटल में लाया गया. बस कादिराबाद से बरात के लिए निकली थी. बारात में सभी लोगों के साथ मारपीट की.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news