Sunday, September 8, 2024

Darbhanga Jdu: जेडीयू के दो गुटों में तकरार, मंच से उतरे राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

दरभंगा (अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ)  

बड़ी खबर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह दरभंगा (Darbhanga jdu )पहुंचे हुए हैं.ललन सिंह के साथ मंत्री संजय झा भी मौजूद हैं.लेकिन मंच पर पहुंचते ही ललन‌ सिंह कार्यकर्ताओं की हरकत से‌ नाराज हो गए . ललन सिंह (Darbhanga jdu )इतने नाराज हो गये कि संजय झा के साथ मंच से उतर कर नीचे आकर बैठ गए.हंगामा बढता गया. संजय झा नाराज कार्यकर्ताओं से‌ कार्यक्रम ठीक से‌ होने देने की अपील करते रहे लेकिन कार्यकर्ता हंगामा करते रहे.

फातमी गुट के लोगों पर हंगामा करने का आरोप

जानकारी के मुताबिक, फातमी गुट के लोगों ने जबर्दस्त नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद कार्यक्रम में हंगामा हो गया. हालांकि फातमी और संजय झा दोनों मंच से‌ कार्यकर्ताओं को शातं रहने की अपील करते रहे. जेडीयू के आज के कार्यक्रम में  दरभंगा के लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पहुंचे उनके साथ ही मंच पर मंत्री संजय झा, मो.फातमी,  मंत्री मदन सहनी, पूर्व MLC दिलीप चौधरी और विधायक अजय चौधरी मौजूद रहे…

दरअसल ये सारा मामला लोक सभा चुनीाव 2024 को लेकर है. अंदर खाने खबर है कि जेडीयू यहां से संदय झा को लोकसभा चुनाव 2024 में उम्मीदवार के तौर पर उतार सकती है और इसकी तैयारी अभी से की जा रही है. साथ ही मिथिलांचल में जेडीयू को और कैसे मजबूत किया जाए, इसको लेकर भी एक स्ट्रेटजी के तहत ललन सिंह के दरभंगा दौरे को देखा जा रहा है.

संजय झा के पक्ष में नारा लगने से से फातमी हुए नाराज

इससे पहले भी एक कार्यक्रम के दौरान जदयू के नेताओं के बीच टकराव की स्थिति देखी गई थी. दरभंगा में ही 5 दिन पहले हुए कार्यक्रम में आरजेडी छोड़ कर जेडीयू में आये पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी भड़क गये थे.दरअसल जेडीयू के कुछ कार्यकर्ताओं ने नारे लगाये थे कि – दरभंगा का नेता कैसा हो, संजय झा के जैसा हो.. इस नारे को सुनते ही  अली अशरफ फातमी भड़क गये औऱ कहा कि ये क्या बात हुई.पार्टी द्वारा कैंडिडेट का नाम तय करने से पहले ही कैसे इस तरह के नारे लगाये जा सकते हैं. पार्टी द्वारा नाम घोषित करने से पहले इस तरह से  किसी की नाम लेने ठीक नहीं है. जो पार्टी तय करेगी हम सब लोग उनके लिए काम करेंगे . ठीक यही स्थिति आज भी हुई. कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन औऱ जदयू नेता संजय झा जैसे ही मंच पर पहुंचे , फातमी गुट के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरु कर दिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news