Sunday, September 8, 2024

Darbhanga AIIMS : दरभंगा एम्स की जमीन पर मिट्टी भराई के लिए 309 करोड़ रुपए जारी, नीतीश कैबिनेट का फैसला

अभिषेक झा,ब्यूरो चीफ

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट ने आज कई मुद्दों पर फैसला लिया है. उनमें से एक मुद्दा दरभंगा एम्स Darbhanga AIIMS का भी है. दरभंगा में एम्स के लिए जो जमीन सरकार ने दिया था उसको लेकर विवाद था. विपक्ष का कहना था कि वो जमीन सड़क से बहुत नीचे है. Low land है.

दरभंगा एम्स की जमीन low land है

इसी बजट सत्र के दौरान विधान परिषद में कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने सवाल उठाया था. कांग्रेस सदस्य ने कहा था कि दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए जो जमीन सरकार ने चिन्हित किया है, वह उपयुक्त नहीं है. वह काफी लो लैंड है. सड़क से वो जमीन 28 फीट नीचे है. मिट्टी भराई में ही उसमें करोड़ों रुपए खर्च होंगे. कांग्रेस सदस्य की आपत्ति पर बीजेपी ने भी साथ दिया था. तब सदन में मौजूद सीएम नीतीश ने कहा था कि जिस जमीन को एम्स निर्माण के लिए चिन्हित किया गया है वह काफी अच्छा है. आप सबलोग चलिए उसे देख लीजिए. हम सबको ले चलेंगे. भले ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य दरभंगा एम्स की जमीन देखने नहीं गए लेकिन सरकार ने उस लो-लैंड में मिट्टी भराई के लिए तीन अरब से अधिक की राशि जारी कर दी है. नीतीश कैबिनेट ने आज राशि जारी करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी.

मिट्टी भराई के लिए 309 करोड़ की मंजूरी

दरभंगा एम्स की 189.7 एकड़ जमीन जो एकमी-शोभन बाईपास पर है. उसमें मिटटी भर कर समतल बनाने के लिए बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना निगम से मिले प्राक्कलन के अनुसार 3 अरब 9 करोड़ 29 लाख ₹59000 की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. सरकार ने कहा है एम्स की स्थापना के लिए जमीन का समतलीकरण करना आवश्यक है.

सड़क से 28 फुट नीचे है जमीन

सामान्य तौर पर कोई भी जमीन सड़क की उंचाई के आसपास होती है तो उसे ठीक माना जाता है.अगर जमीन सड़क की उंचाई से बहुत नीचे होगी तो जाहिर तौर पर वहां पानी का जमाव होगा.दरभंगा एम्स के लिए दी गई जमीन तो सड़क से 28 फीट नीचे है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news