नई दिल्ली : बीएसपी से निलंबित अमरोहा सांसद दानिश अली Danish Ali ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. दानिश अली को बीएसपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पार्टी से निलंबित कर दिया था . दरअसल पिछले कुछ समय से कहा जा रहा था कि दानिश अली की नजदीकियां कांग्रेस से बढ़ी हुई थी, इस कारण से बीएसपी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था.
LIVE: Eminent personality joins the Indian National Congress at the AICC HQ, New Delhi. https://t.co/iAVXbd2GkL
— Congress (@INCIndia) March 20, 2024
Danish Ali ने थामा कांग्रेस का हाथ
दिल्ली में कांग्रेस हेडक्वाटर AICC में आज कई नामचीन हस्तियां कांग्रेस में शामिल हुईं. दानिश अली ने पवन खेड़ा की मौजदूगी में पार्टी को ज्वाइन किया. कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद दानिश अली ने कहा कि आज देश में जो हालात हैं, वो किसी से भी छिपे नहीं है. देश में एक तरफ विभाजनकारी शक्तियां काम कर रही है , वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग हैं जो देश के गरीबों, शोषितों और वंचितों को न्याय दिलाने के लिए काम कर रहे हैं.हम एक दोराहे पर थे,अब फैसले का समय आया है . हमें विभाजनकारी शक्तियों से लड़ना है लेकिन कुछ अड़चने सामने आ रही थी इसलिए हमने कांग्रेस का हाथ थामा है. दानिश अली ने कहा कि उनकी लगातार राहुल गांधी , मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी से बात हो रही है..
राहुल गांधी की यात्रा में शामिल हुए दानिश अली
राहुल गांधी की यात्रा में भी दानिश अली शामिल हुए, इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी. दानिश अली ने कहा कि कांग्रेस में शामिल होना उनके लिए गर्व का पल है.
ये भी पढ़े :- Pappu Yadav: पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में हुआ विलय, पूर्णिया से मिल सकता है लोकसभा टिकट
संसद में रमेश बिधूड़ी के बयान पर राहुल गांधी ने दिया था दानिश का साथ
पिछले दिनों दानिश अली संसद में रमेश बिधूड़ी के अपमानजनक शब्दों के कारण चर्चा में आये थे.बीजेपी के दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद की मर्यादा को तार तार करते हुए कई अपमानजनक शब्द दानिश अली के लिए कहे थे. तब उनकी खुद की पार्टी बीएसपी से पहले कांग्रेस उनके समर्थन में खड़ी हुई और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में इसके खिलाफ आवाज उठाई . इसके बाद से बीएसपी सांसद दानिश अली की कांग्रेस के साथ नजदिकियां बढ़ी. दानिश अली ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर रमेश बिधूड़ी की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी . दानिश अली के समर्थन में कांग्रेस ने भी रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी.फिर राहुल गांधी दानिश अली के घर गये और उनके साथ अपनी एकजुटता दिखाई थी. राहुल गांधी ने दानिश अली को हौसला देते हुए कहा था कि आप इस लड़ाई में अपने आप को अकेला ना समझें. दानिश अली का कहना है कि राहुल गांधी ने उनका मनोबल बढ़ाया.