दानापुर (संवाददाता – पंकज राज) : पटना से सटे Danapur के नैनचक में आज कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके पूरे इलाके को दहला दिया.खगौल थाना क्षेत्र के नैनचक में अपराधियों ने एक युवक पर लगातार 6 गोली दाग दिया . इलाज के लिए जब उसे अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान नैनचक के रहने वाले जमीन कारोबारी भानू पासवान के रूप में हुई है, जो पहले जिला परिषद सदस्य का चुनाव भी लड़ चुका था.
Danapur : हत्यारों की जांच में जुटी पुलिस
फायरिंग की आवाज सुनकर हंगामा मच गया . जब तक लोग घटना स्थल पर पहुंचे , अपराधी फरार हो चुके थे. परिजनों ने गांव के ही युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि भानू पासवान को एक के बाद एक 6 गोलियां मारी गई हैं और उसके बाद घर के पीछे खेत में उसके शव को फेंक कर अपराधी फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया हैं. सूचना पर खगोल पुलिस और दानापुर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया. फिलहाल पुलिस भानू के हत्यारे को खोजने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें : Jamui Extortion : जमुई में फोन पर डॉक्टर से मांगी 20 लाख की रंगदारी,24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
परिजनों के मुताबिक 3 महीने पहले नौबतपुर में एक युवक की रोड एक्सीडेंट में मौत होने के बाद उसके परिजनों ने भानू पर हत्या का आरोप लगाया था और उसी समय भानू को जान से मारने की बात कही थी. उसी का अंजाम है कि भानू को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी. भानु के परिजन गांव के नीरज, कल्लू अशोक पासवास मिट्टू पासवान, गुच्छा पासवान,मिंटू पासवान, पिंटू,बच्चू पासवान,राकेश और गोरख का नाम लेकर उनपर हत्या का आरोप लगा रहे है.