Friday, November 22, 2024

Dalai Lama बौद्ध धर्म गुरु 15 दिसंबर को आयेंगे बोधगया, एक महीने का होगा प्रवास

रिपोर्टर-प्रिंस राज

गया. दलाई लामा Dalai Lama बौद्ध धर्म गुरु, 15 दिसंबर को बोधगया पहुंच रहे हैं, जहां उनका लगभग 1 महीने का प्रवास होगा. इस दौरान, वे कई समारोहों में शामिल होंगे. दिसंबर की 20 तारीख को, उन्हें सूबे के सीएम नीतीश कुमार के साथ मिलकर महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा. इसके बाद, 23 दिसंबर को उन्हें फोरम की ओर से आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करने का कार्यक्रम है.

Dalai Lama के आने पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

तिब्बती धर्म गुरू दलाई लामा के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. 15 दिसंबर को दलाई लामा बोधगया पहुंच रहे हैं. इस दौरान जो तैयारी की गई है उसमें सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, महाबोधि मंदिर में प्रवेश की व्यवस्था, कार्यक्रम के दौरान होने वाली व्यवस्था के साथ उनकी जो जरुरत है, जैसे इमरजेंसी, उनकी आर्गनाइजर की जो जरुरत है. उसकी व्यवस्था भी जिला प्रशासन के द्वारा कर ली गई है.सारी तैयारियों की मोनेटरिंग गया के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम खुद कर रहे हैं.वही बोधगया की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

बोधगया के चप्पे-चप्पे पर नजर

इसके पूर्व दलाई लामा और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए बोधगया को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है. महाबोधी मन्दिर, कालचक्र मैदान से लेकर दलाई लामा के प्रवास स्थल तिब्बत मोनेस्ट्री एरिया को आज से ही सील कर दिया गया है. बोधगया के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए खुफिया कैमरों के साथ ही सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. दलाई लामा के प्रवास के दौरान बोधगया की ट्रैफिक रुट में भी बदलाव किया गया है.

20 दिसम्बर से महाबोधी सांस्कृतिक केंद्र में दलाई लामा का कार्यक्रम

दलाई लामा की पर्सनल सिक्योरिटी के अलावे बिहार पुलिस, एंटी टेररिस्ट स्क्वायड टीम, स्पेशल ब्रांच के सुरक्षाकर्मी आज से ही तैनात किए गए हैं.दलाई लामा तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को कई सुरक्षा घेरे से गुजरना होगा. तिब्बत मोनेस्ट्री के इर्द गिर्द के बौद्ध मठों, होटल व निजी मकानों की छत पर भी सुरक्षा कर्मी तैनात किए जा रहे हैं.वही महाबोधी सांस्कृतिक केंद्र व कालचक्र मैदान के प्रवेश और निकास द्वार पर विशेष सुरक्षा इंतजाम रहेंगे. 20 दिसम्बर से महाबोधी सांस्कृतिक केंद्र में दलाई लामा का कार्यक्रम है इस दौरान उनके सुरक्षा को लेकर कई सुरक्षा एजेंसियों की भी पैनी नजर है. वही बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वॉड की महाबोधी मन्दिर के अंदर व बाहरी परिसर की जांच कर रही है.

विदेशियों के आने की सम्भावना

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि परम् पावन दलाई लामा का आगमन लेकर सब तैयारी को हम पहले से देख रहे है. अपेक्षा है कि काफी संख्या में विदेश से भी लोगों का आना होगा.विदेश से आने वाले मेहमानों को भी कोई असूविधा न हो उसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. दलाई लामा के प्रोटोकाल के अनूरुप जो व्यवस्था है, उसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोधगया की व्यवस्थ को देखा गया है. अस्पताल में इमरजेंसी के दौरान क्या होना चाहिए.उसका इक्यूपमेंट्स क्या उपलब्ध है। अपातकालिन स्थिति में जो आवश्यकता होती है, वह सभी सुविधा अस्पताल में है. महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में 20 दिसंबर से 23 दिसंबर तक होने वाली महापावन दलाई लामा के कार्यक्रम को लेकर एक समिक्षा बैठक आज किया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news