79 वर्षीय फिल्म अभिनेत्री आशा पारेख को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए दादा साहब फाल्के सम्मान से सम्मानित किया जायेगा.आशा पारेख का ये सम्मान शुक्रवार, 30 सितंबर को दिया जायेगा. सूचना एवं प्रसारण मंत्री (I&B minister anurag thakur) मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा कि उनके लिए ये सम्मान की बात है .आशा पारेख एक प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री, निर्देशक, निर्माता और कुशल भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना हैं.उन्होंने अभिनय में अपना करिरय एक बाल कलाकार के रूप में शुरू किया और ‘दिल देके देखो’ में मेन लीड अभिनेत्री के रूप में अपनी शुरुआत की.आशा पारेख ने 95 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है.उन्होंने कटी पतंग, तीसरी मंजिल, लव इन टोक्यो, आया सावन झूम के, आन मिलो सजना, मेरा गांव मेरा देश जैसी मशहूर फिल्मों में अभिनय किया है.वेटरन अभिनेत्री पारेख को 1992 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है.उन्होंने 1998-2001 तक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के प्रमुख के रूप में भी काम किया.