Friday, October 25, 2024

ओडिशा में चक्रवाती तूफान दाना ने असर दिखाना किया शुरु ,बिहार-झारखंड में भी रहेगा पड़ेगा असर,इन इलाकों में सावधान रहने की सलाह

Cyclonic Dana :   चत्रवाती तूफान दाना तेज रफ्तार के साथ  ओडिशा की तरफ बढ़ रहा है. इस तूफान के आज शाम से रात तक तट से टकराने की संभावना है. तूफान के तट से टकरान से पहले ही इलाके मे चल रही है हवा ने विकराल रुप ले लिया है.

Cyclonic Dana : तटवर्ती इलाके से निकाले जा रहे हैं 10 लाख लोग

बंगाल की खाड़ी के उपर बना गहरा दवाब इसे और खतरनाक रुप दे रहा है. इस तूफान के काऱण ओडिशा के तटवर्ती इलाकों से लगभग 10 लाख लोगों को वहां से सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए एनडीआरएफ ने 56 टीमें तैनात की है वहीं 288 से ज्यादा बचाव दल लगातार लोगों को तटवर्ती इलाके से निकालने का काम कर रहे हैं.

कोलकाता एयरपोर्ट पर आज शाम से बंद रहेगी उडाने  

इस बीच  कोलकाता एयरपोर्ट पर 24 अक्टूबर शाम से लेकर 25 अक्टूबर की सुबह तक के लिए  सबी उड़ानों पर रोक लगा दी गई है. इस्टर्न रलवे की करीब 200 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. तूफान का असर बिहार और झारखंड तक दिखाई दे सकता है.

तूफान के काऱण बिहार झारखंड में भी एलर्ट  

मौसम विभाग के मुताबिक तूफान दाना का असर ओडिशा के साथ साथ इससे सटे राज्यों पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में भी दिखाई पड़ेगा. पटना के मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 24 अक्टूबर की सुबह से ये तूफान गंभीर चक्रवात के रूप में आगे बढ़ रहा है.

100 से 120 किलमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से टकरायेगा तूफान 

आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि  “चक्रवाती तूफान दाना ने कल आधी रात को एक गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले लिया और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है. आज सुबह ये तूफान लगभग 200 किमी प्रतिधंटा की रफ्तार से दक्षिण-पूर्व में केंद्रित है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट पर हवा की गति लगभग 60 से 70 किमी/घंटा है. हवा की गति धीरे-धीरे और बढ़ेगी. आज दोपहर तक समुद्र के ऊपर हवा की गति 100 से 120 किमी/घंटा हो जाएगी और ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट पर हवा की गति धीरे-धीरे बढ़ेगी. आज रात से कल सुबह तक यह 100 से 120 किमी/घंटा हो जाएगी. हम उम्मीद कर रहे हैं कि चक्रवात दाना उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ेगा और अपने प्रभाव में 100 से 120 किमी/घंटा की हवा की गति के साथ एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पुरी और सागर द्वीप के बीच ओडिशा, पश्चिम बंगाल तट को पार करेगा। बारिश की तीव्रता भी बढ़ेगी…”

 बिहार के इन जिलों में हल्के से भारी बारिश की संभावना 

आशंका है कि इस तूफान से बिहार की राजधानी पटना समेत लगभग  19 जिलों में इसका असर दिखाई देगा. अभी तक बाढ़ की विभिषिका झेल रहे बिहार में अब चत्रवाती तूफान से हालात और खराब होने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के नालंदा, गया, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, नवादा, जमुई, मुंगेर, बांका, बेगूसराय, सहरसा, खगड़िया, पूर्णिया, मधेपुरा,  कटिहार, किशनगंज, अररिया, और  सुपौल जिलों के  इलाकों में हवा 30 से 40 किमी प्रतिघंटे के तफ्तार से चलेगी. इन इलाकों में में हल्के से मध्यम श्रेणी की बारिश हो सकती है. इस दौरान इन इलाकों में वज्रपात और  मेघ गर्जन की भी संभावना है. अगले दो से तीन दिन तक इन इलाकों में बादल छाये रहैंगे.

राजधानी रांची सहित झारखंड के इन इलाकों में भी रहेगा असर

तूफान दाना का असर झारखंड में भी दिखाई दे रहा है. झारखंड के धनबाद, साहिबगंज में बुधवार शाम से ही हल्की बारिश हो रही है, वहीं राजधानी रांची का मौसम भी बदल गया है. रांची मौसम विभाग ने 24 अक्टूबर और शुक्रवार 25 अक्टूबर के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. यहां हल्की से तेज हवा के साथ  बारिश की संभावना है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news