IMD भुवनेश्वर के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास के मुताबिक, “चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ बंगाल की मध्य खाड़ी क्षेत्र से सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक बहुत ही तीव्र चक्रवाती तूफान में बदल गया है. अब यह 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है.”
IMD का कहना है कि, चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ तीव्र होने के थ ही, यह आज सुबह 5:30 बजे पोर्ट ब्लेयर के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में लगभग 520 किमी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में 13.2N और 88.1E के पास बंगाल की दक्षिण-पूर्व खाड़ी में केंद्रित था.
IMD वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा जा रहा है कि, तूफान 12 मई की शाम को बंगाल की मध्य खाड़ी के ऊपर एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलेगा. ये 13 मई को ये पीक पर होगा. इसपर लगातार निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के NDRF की टीमें दीघा पहुंचकर मछुआरों और जनता को संभावित चक्रवात की चेतावनी दे रहे हैं.
#WATCH पश्चिम बंगाल: NDRF की टीमें दीघा पहुंचकर मछुआरों और जनता को संभावित चक्रवात की चेतावनी दे रहे हैं। #CycloneMocha pic.twitter.com/7JHr8maokx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2023
पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ के आठ टीमों और 200 बचावकर्मियों तैनात
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल में आठ टीमों और 200 बचावकर्मियों को तैनात किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चक्रवात ‘मोचा’ के 14 मई तक एक गंभीर चक्रवात में बदलने की भविष्यवाणी की है. एनडीआरएफ की दूसरी बटालियन के कमांडेंट गुरमिंदर सिंह ने कहा, “भविष्यवाणियों के अनुसार, #चक्रवातमोचा 12 मई को एक भयंकर तूफान और 14 मई को एक बहुत गंभीर चक्रवात में परिवर्तित हो जाएगा.”
सिंह ने कहा, “हमने 8 टीमों को तैनात किया है. एनडीआरएफ के 200 बचाव दल जमीन पर तैनात हैं और 100 बचावकर्मी तैयार हैं.”
इसके साथ ही मौसम विभाग ने कुछ पूर्वोत्तर राज्यों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
Cyclonic storm Mocha intensified into Severe Cyclonic storm at 1730 IST of today .It lay centered near latitude 12.2 N and longitude 88.0 E about 520 km west of Port Blair 1100 km southwest of Coxs Bazar Bangladesh at 1730 hrs IST of today the 11th May pic.twitter.com/V8cUOGPTth
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 11, 2023
चक्रवात मोचा का नाम किसने रखा?
तो आपको बता दें, चक्रवात मोचा का नाम यमन ने परखा है. ये यहां के एक कॉफी उत्पादन के लिए जाने जाने वाले एक छोटे से गांव पर आधारित है.
ये भी पढ़ें- Uddhav Thackeray: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले उद्धाव, राज्यपाल पर चले मुकदमा, पूछा-गद्दार क्यों मना रहे है जश्न?